सदर अस्पताल से चिकित्सकों ने निकाली जागरूकता रैली

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शनिवार को सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई. जागरूकता रैली में सदर अस्पताल के चिकित्सक समेत दो दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों ने हिस्सा लिया.

By MANISH KUMAR | May 31, 2025 9:35 PM
an image

बेगूसराय. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शनिवार को सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई. जागरूकता रैली में सदर अस्पताल के चिकित्सक समेत दो दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों ने हिस्सा लिया. जागरूकता रैली को सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी सह तंबाकू नियंत्रण डॉ संजय कुमार सिंह, डीपीएम मो नसीम रजी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रैली सदर अस्पताल से निकल कर थाना चौक, कचहरी रोड, केंटीन चौक, नबाव चौक, नगरपालिका चौक होते हुये पुनः सदर अस्पताल में संपन्न की गयी. वहीं खोदावंदपुर प्रतिनिधि के अनुसार विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, इसमें उपस्थित, छात्रों, किशोर, किशोरियों, शिक्षकों व अभिभावकों को तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर एचएम अब्दुल्लाह ने तम्बाकू जनित रोगों के बारे में बताते हुए उससे बचाव की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 90 प्रतिशत मुंह का कैंसर तम्बाकू सेवन के कारण होता है. तम्बाकू का किसी भी रूप में सेवन जीवन को बर्बाद करता है, इसलिए जिंदगी को हां कहें और तम्बाकू को न कहें. विद्यालय परिसर में तम्बाकू का सेवन किसी भी परिस्थिति में नहीं करें. बच्चों व अभिभावकों को तम्बाकू सेवन न करने की शपथ दिलायी गयी. मौके पर नेहा, नाफे कौनैन, रकीबा शहनाज सहित सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

चिकित्सकों को तंबाकू का सेवन नहीं करने की दिलायी गयी शपथ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version