स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की योजना में प्रगति धीमी पर डीआरसीसी प्रबंधक के वेतन पर रोक

कारगिल भवन में मुंगेर कमिश्नर अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभाग अंतर्गत योजनाओं की समीक्षा कारगिल विजय सभा भवन में की गयी.

By MANISH KUMAR | June 18, 2025 9:48 PM
an image

बेगूसराय. कारगिल भवन में मुंगेर कमिश्नर अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभाग अंतर्गत योजनाओं की समीक्षा कारगिल विजय सभा भवन में की गयी. समीक्षा के क्रम में सर्वप्रथम मुख्यमंत्री के बेगूसराय जिला अंतर्गत प्रगति यात्रा में की गयी घोषणाओं में कार्य की स्थिति की जानकारी ली तथा समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत पंचायतों के टोलों में चलाये गये विशेष विकास शिविर में प्राप्त आवेदनों एवं महिला संवाद में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गयी. राजस्व विभाग अंतगत म्यूटेशन एवं परिमार्जन का ऑनलाईन आवेदनों का निष्पादन संतोषजनक रहने पर प्रसन्नता जाहिर की एवं इसी प्रकार आगे भी कार्य करने का निर्देश दिया. वहीं अभियान बसेरा फेज- 2 में नोट फीट फोर एलोटमेंट में आवेदनों की संख्या 2,412 रहने पर इसकी पुनः जांच कराने का निर्देश दिया. म्यूटेशन अपील में डीसीएलआर स्तर पर कुछ मामलें छह माह से अधिक लंबित रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए 15 अगस्त से पूर्व निष्पादन करने का निर्देश दिया तथा माह में कम से कम छह दिन कोर्ट लगाने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री आवास एवं स्वच्छ भारत मिशन में उप विकास आयुक्त को प्रत्येक दिन इसकी समीक्षा करने का निर्देश दिया गया. साथ ही बॉटम 20 पंचायतों के आवास सहायकों को जिला मुख्यालय बुलाकर लगातार समीक्षा करने का निर्देश दिया. बैठक में डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक के दौरान स्टूडेंट क्रेटिड कार्ड की समीक्षा के क्रम में जिले की प्रगति काफी दयनीय होने पर मुंगेर आयुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल डीआरसीसी प्रबंधक का वेतन स्थगित करने का निर्देश डीएम को दिया. योजना में प्रगति लाने के लिये प्रचार-प्रसार करने का निर्देश डीआरसीसी प्रबंधक को दिया. श्रावणी मेला को लेकर मुंगेर आयुक्त ने सभी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को इसकी तैयारी करने का निर्देश दिया. मुंगेर आयुक्त को बताया गया कि बेगूसराय जिले में मुख्यतः सिमरिया घाट एवं झमटिया घाट से श्रद्धालु जल लेकर देवघर एवं गढ़पुरा हरिगिरि धाम आते है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version