गढ़पुरा. गढ़पुरा बाजार के रामानंद ज्वेलर्स में सोमवारी की रात हुए चोरी की घटना बाद मंगलवार को बखरी डीएसपी कुंदन कुमार जांच में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दुकान में हुए चोरी की घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज देखा. इसके उपरांत डीएसपी ने उसे स्थान का अवलोकन किया जिधर से चोर दुकान में प्रवेश किया था. जांच के क्रम में डीएसपी ने दुकानदार से भी विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ किया. वहीं डीएसपी ने दुकानदार से उस जेवरात का लेखा जोखा का मांग किया है जो बंधक रखा था. डीएसपी ने बताया कि जिसका जेवर बंधक था उसका नाम पता, जिस जेवरात की चोरी हुई उससे संबंधित रसीद समेत विभिन्न कागजात की मांग की है. इसके अलावा भी पुलिस चोरी की इस घटना के बाद विभिन्न पहलुओं पर भी बारीकी से जांच कर रही है. मालूम हो कि कि चोरी की घटना में 30 किलो चांदी, 450 ग्राम सोना एवं 10 लाख का बंधक का सामान दुकान में था जिसके चोरी का आवेदन थाना में दिया गया है. दुसरी तरफ इस घटना की जांच में डॉग एक्सपर्ट की टीम मंगलवार शाम गढ़पुरा पहुंची. जगआर कुत्ता के साथ हेड कोंस्टेबल संदीप कुमार एवं बिजय लकड़ा ने दुकान के पीछले भाग में कुत्ता को ले जाकर उसको गंध सुंघाया जिसके बाद कुत्ता आस पास के मुहल्ले तक पहुंचा लेकिन कोई सफलता नही मिल सका. बताया गया कि घटनास्थल पर चोरी से संबंधित कोई भी सामग्री या चोरों का कोई भी समान नहीं छूटा था. दूसरी तरफ बारिश होने के कारण भी दुकान के पीछे लगाए गए सीढ़ी का गंध भी समाप्त हो गया था. इसके कारण डॉग एक्सपर्ट कुछ विशेष नहीं कर सके. मौके पर गढ़पुरा थानाध्यक्ष नवीन कुमार, अपर थानाध्यक्ष किशन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक डोमी मंडल मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें