बेगूसराय. भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम तुषार सिंगला ने जिले के सभी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थान आठवीं तक के बच्चों का सुबह 11:00 बजे से शाम 04:30 बजे तक शैक्षणिक गतिविधियों को प्रतिबंध लगा दिया है. यह आदेश 17 जून तक प्रभावी रहेगा. इस संबंध में डीएम ने बताया कि भीषण गर्मी बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित न करें इसको लेकर यह निर्देश दिया गया है. शनिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री वहीं न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं 42 डिग्री जैसा लोगों को फील हो रहा था. सुबह सात बजते ही सूर्य की तपिश इतनी तेज हो जाती है कि लोगों को घर से बाहर निकलना दूभर हो जाता है. दोपहर के वक्त बाजार की सड़कें सुनी लगती है. आवश्यक कार्य से ही लोग घर से बाहर निकलते हैं. मौसम विभाग की माने तो 16 जून के बाद तापमान में गिराबट आयेगी. साथ ही, बारिश होने के भी संकेत मिल रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें