गंगा के जल स्तर में वृद्धि से निचले इलाकों में फैलने लगा बाढ़ का पानी

गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि जारी. यह वृद्धि शुक्रवार को भी जारी ही रहा.

By MANISH KUMAR | July 18, 2025 9:58 PM
feature

बलिया. गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि जारी. यह वृद्धि शुक्रवार को भी जारी ही रहा. जलस्तर में वृद्धि से अब बाढ़ का पानी दियारा क्षेत्र के निचले इलाकों में फैलने लगा है. एक ओर जहां चेचियाही ढाब में पानी फैलते हुये फसलों को तो नष्ट कर ही रही है. वहीं चेचियाही ढाब से सटे मोहनपुर, मसुदनपुर, शादीपुर, एवं परमानंदपुर पंचायत के बहियार तक बाढ़ का पानी फैलने लगा है. बाढ़ का पानी फसलों में फैल जाने से किसानों में मायूसी देखी जा रही है. क्षेत्र के किसान बताते हैं कि देर से बारिश होने के कारण खरीफ फसल की बुआई भी देर से हुई. उस पर जुलाई माह में ही बाढ़ की स्थिति बन जाने के कारण फसल छोटा होने से बाढ़ के पानी को बर्दाश्त नहीं कर पायेगी. जिस खेत में बाढ़ का पानी फैल जायेगा वह फसल नष्ट हो जायेगा. बताया जाता है कि गंगा किनारे के गांव में बाढ़ को लेकर लोगों में दहशत व्याप्त है. बताया जाता है कि मिर्जापुर ताजपुर पथ पर सैयदपुर के समीप निर्माणधीन पुलिया के डायवर्शन पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से ताजपुर, गोखले नगर विष्णुपुर, साहबेगपुर सहित अन्य गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. निर्माणधीन पुल का एप्रोच पथ दुरुस्त नहीं किये जाने से लोगों के लिये यह परेशानी का सबब आने वाले दिनों में बन सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version