Begusarai News : इस्ट चंपारण ने समस्तीपुर को 5-0 से हराकर अगले चक्र में किया प्रवेश

खेल गांव बरौनी यमुना भगत स्टेडियम में आयोजित 12 दिवसीय 72वां राज्यस्तरीय मोइनुल हक पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट के नौवें दिन पहले सत्र का मुकाबला सोमवार की सुबह सात बजे से इस्ट चंपारण और समस्तीपुर के बीच खेला गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 23, 2025 10:25 PM
feature

तेघड़ा. खेल गांव बरौनी यमुना भगत स्टेडियम में आयोजित 12 दिवसीय 72वां राज्यस्तरीय मोइनुल हक पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट के नौवें दिन पहले सत्र का मुकाबला सोमवार की सुबह सात बजे से इस्ट चंपारण और समस्तीपुर के बीच खेला गया. मैच में इस्ट चंपारण पीली जर्सी और समस्तीपुर नीली जर्सी में मैदान पर उतरी. मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया भोला सिंह एवं श्रीदेव सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का विधिवत उद्घाटन किया. मैच शुरू होते ही दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करना शुरू किया. हालांकि शुरुआत से ही ईस्ट चंपारण की टीम का दबदबा मैदान पर दिखने लगा. इस्ट चंपारण की ओर से शोहेल, रेहान, अलिशाद अली और रोहित राज ने कुल पांच गोल दागे. शोहेल ने 2, रेहान ने 1, अलिशाद ने 1 और रोहित ने 1 गोल किया. दूसरी ओर समस्तीपुर की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी. समस्तीपुर के चार खिलाड़ियों को पीला कार्ड भी दिखाया गया. पूरा मुकाबला एकतरफा रहा. इस्ट चंपारण की टीम ने शुरुआत से ही समस्तीपुर पर दबाव बना दिया और उन्हें खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया. अंततः ईस्ट चंपारण ने समस्तीपुर को 5-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया. मैच में निर्णायक की भूमिका में संतोष कुमार पांडेय, मनीष कुमार, शुभम कुमार एवं मुकेश कुमार राय ने पूरे मैच में निष्पक्ष निर्णय दिया. मौके पर डब्लू कुमार, राहुल कुमार टुल्लु एवं ज्योति कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे. 24 जून को टूर्नामेंट के अगले दौर में दो मुकाबले खेले जायेंगे. पहला मैच इस्ट चंपारण और जमालपुर रेल के बीच जबकि दूसरा वेस्ट चंपारण और इसी रेल हाजीपुर के बीच खेला जायेगा. सभी मुकाबले खेल गांव बरौनी यमुना भगत स्टेडियम में होंगे. वहीं, स्टेडियम में देर शाम 20वां ओलंपिक दिवस भी धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर खिलाड़ियों और दर्शकों को केक खिलाया गया.

इसी हाजीपुर ने रोमांचक मुकाबले में जमालपुर रेल को 3-2 से हराया

तेघड़ा. यमुना भगत स्टेडियम, बरौनी में चल रहे 72वें राज्यस्तरीय 12 दिवसीय मोइनुल हक पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट के आठवें दिन का पहला मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. सुबह 7 बजे खेले गए इस मैच में ईसी हाजीपुर और जमालपुर रेल की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. मैच की शुरुआत एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने ओलंपिक दिवस पर केक काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की. इसी हाजीपुर की ओर से जर्सी नंबर 17 आफताब आलम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 15वें और 30वें मिनट में दो गोल दागकर अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी. मैच के पहले हाफ तक स्कोर 2-0 था और जमालपुर की टीम दबाव में नजर आ रही थी. हालांकि, दूसरे हाफ में जमालपुर की टीम ने शानदार वापसी की. जर्सी नंबर 03 ने पेनाल्टी के जरिये एक गोल दागा, जिससे स्कोर 2-1 हुआ. इसके बाद 65वें मिनट में जर्सी नंबर 10 ने दूसरा गोल करते हुए स्कोर को 2-2 की बराबरी पर ला दिया. मैच में रोमांच चरम पर था, लेकिन 69वें मिनट में हाजीपुर के जर्सी नंबर 09 हरमनदीप सिंह ने निर्णायक गोल कर अपनी टीम को 3-2 की बढ़त दिला दी, जो अंत तक कायम रही. इस जीत के साथ इसी हाजीपुर ने टूर्नामेंट के अगले चक्र में प्रवेश कर लिया. एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि ओलंपिक दिवस पर इस तरह के आयोजन युवाओं में खेल भावना और उत्साह को बढ़ाता है. उन्होंने बताया कि सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए गांव से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रयास कर रही है. निर्णायक मंडल में अमन कुमार, रौशन कुमार, विनय कुमार और मोहन कुमार ने निष्पक्ष भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version