तेघड़ा. खेल गांव बरौनी यमुना भगत स्टेडियम में आयोजित 12 दिवसीय 72वां राज्यस्तरीय मोइनुल हक पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट के नौवें दिन पहले सत्र का मुकाबला सोमवार की सुबह सात बजे से इस्ट चंपारण और समस्तीपुर के बीच खेला गया. मैच में इस्ट चंपारण पीली जर्सी और समस्तीपुर नीली जर्सी में मैदान पर उतरी. मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया भोला सिंह एवं श्रीदेव सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का विधिवत उद्घाटन किया. मैच शुरू होते ही दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करना शुरू किया. हालांकि शुरुआत से ही ईस्ट चंपारण की टीम का दबदबा मैदान पर दिखने लगा. इस्ट चंपारण की ओर से शोहेल, रेहान, अलिशाद अली और रोहित राज ने कुल पांच गोल दागे. शोहेल ने 2, रेहान ने 1, अलिशाद ने 1 और रोहित ने 1 गोल किया. दूसरी ओर समस्तीपुर की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी. समस्तीपुर के चार खिलाड़ियों को पीला कार्ड भी दिखाया गया. पूरा मुकाबला एकतरफा रहा. इस्ट चंपारण की टीम ने शुरुआत से ही समस्तीपुर पर दबाव बना दिया और उन्हें खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया. अंततः ईस्ट चंपारण ने समस्तीपुर को 5-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया. मैच में निर्णायक की भूमिका में संतोष कुमार पांडेय, मनीष कुमार, शुभम कुमार एवं मुकेश कुमार राय ने पूरे मैच में निष्पक्ष निर्णय दिया. मौके पर डब्लू कुमार, राहुल कुमार टुल्लु एवं ज्योति कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे. 24 जून को टूर्नामेंट के अगले दौर में दो मुकाबले खेले जायेंगे. पहला मैच इस्ट चंपारण और जमालपुर रेल के बीच जबकि दूसरा वेस्ट चंपारण और इसी रेल हाजीपुर के बीच खेला जायेगा. सभी मुकाबले खेल गांव बरौनी यमुना भगत स्टेडियम में होंगे. वहीं, स्टेडियम में देर शाम 20वां ओलंपिक दिवस भी धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर खिलाड़ियों और दर्शकों को केक खिलाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें