Begusari News:शिक्षाविद् राम सागर सिंह की मनी पुण्यतिथि

सुदामा देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में स्मृतिशेष राम सागर सिंह भूतपूर्व शिक्षक, उपन्यासकार, कवि, लेखक, सह एसएस मिशन स्कूल के संस्थापक की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 4, 2025 10:31 PM
an image

बेगूसराय. सुदामा देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में स्मृतिशेष राम सागर सिंह भूतपूर्व शिक्षक, उपन्यासकार, कवि, लेखक, सह एसएस मिशन स्कूल के संस्थापक की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम सुंदरकांड से प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीराम कृष्ण यादव ने की. अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि दिवंगत राम सागर सिंह के बताये गये मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस अवसर पर श्रीकृष्ण सिंह (पूर्व विधायक बेगूसराय) ने राम सागर सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि रामसागर बाबू सादा जीवन उच्च विचार को अपने जीवन में अंतिम क्षण तक पालन किया. इसे महान विभूति पहसारा के रत्न तथा सरस्वती पुत्र को मैं हृदय की गहराइयों से नमन करता हूं. इस अवसर पर समस्त उपस्थित विद्वतजन, अतिथियों, छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गयी तथा सभी ने उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. मंच संचालन दीपक कुमार करते हुए अपने पिता सह गुरु के प्रति शत-शत नमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके बताए गए मार्ग पर चलना और सादा जीवन उच्च विचार का अपने जीवन में उतारना या पालन करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस श्रद्धांजलि सभा में चंदन ठाकुर,जनकवि दीनानाथ सुमित्र, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार, महासचिव, मुकेश कुमार प्रियदर्शी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, रूपक कुमार, पंडित बलभद्र झा] प्रियरंजन कुमार, दीपक कुमार, रामदानी महतो, अमरेंद्र कुमार सिंह, मुकेश कुमार, डाॅ अविनाश भारती, जनार्दन प्रसाद सिंह, चन्द्रभूषण सिंह, सुधीर प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, सुखदेव राम, माला कुमारी, रंजीत अलबेला के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. गायन में भव्या वत्स, खुशी, परी एवं तबला पर संगत गोविंद वत्स के द्वारा किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version