ट्रैफिक चौक से पावर हाउस चौक तक हटाया गया अतिक्रमण

एनएच-31 व कैंटीन चौक पर होने वाले अतिक्रमण बंद करने को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर हो चुका है.

By MANISH KUMAR | June 24, 2025 9:28 PM
an image

बेगूसराय. एनएच-31 व कैंटीन चौक पर होने वाले अतिक्रमण बंद करने को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर हो चुका है.लगातार जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन की संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को भी ट्रैफिक चौक से लेकर पावर हाउस चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.अभियान कार्यपालक दंडाधिकारी राकेश कुमार,नगर निगम के सहायक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी अनुराग कुमार व सूरज कुमार के नेतृत्व में चलाया गया.इस अवसर पर दर्जनों नगर निगम कर्मी व पुलिस बल भी थे.हर बार की तरह मंगलवार को भी जैसे ही जेसीबी एनएच-31 पर चलना शुरु हुआ एनएच-31 के किनारे दुकान लगाने वालों में अफरातफरी मच गयी. सब पहले ही खिसकने लगे और दुकान हटाने की अफरातफरी मच गयी. शहर में जाम की स्थिति बदतर होती जा रही है.खास कर एनएच-31 पर एलिवेटेड पुल का निर्माण कार्य चलने के कारण एनएच की चौड़ाई घटी हुई है.आये दिन शहर के लोग जाम से हलकान हो रहें हैं.महाजाम के कारण लोगों को समय की बर्बादी के साथ साथ एक ओर जहां पेट्रोल-डीजल जैसे कीमती इंधन का भी अतिरिक्त खर्च होता है.तो वहीं जाम के कारण मानसिक परेशानियों से भी गुजरना पड़ रहा है.महाजाम को लेकर नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्ति अभियान लगातार चलाई गयी .किंतु समस्या जस की तस बनी हुई है थी.प्रशासन जब तक चुस्त रहती है.सड़कों पर अतिक्रमण रुकी रहती है.प्रशासन के सुस्त होते फिर हालत बदतर हो जाती है. इधर, लगातार अभियान चलाने से अब फुटपाथी दुकानदारों के समक्ष संकट खड़ा हो गया है.जब तक अभियान चलता है तब तक दुकानें हट जाता करती फिर एक दो दिन में दुकानें सजने लगती है.इधर लगातार अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाने से ऐसे मामले में धीरे धीरे कमी आ रही है.फुटपाथी दुकानदारों का कहना है कि हमलोगों के समक्ष जीवन यापन का संकट छा रहा है.

कई वर्षों के बाद भी नहीं बन सका वेंडिंग जोन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version