सड़क दुर्घटना में घायल किसान की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सोमवार को सड़क दुर्घटना में घायल किसान की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना की सूचना के बाद मृतक परिजनों में कोहराम मच गया.

By AMLESH PRASAD | June 16, 2025 10:38 PM
feature

बरौनी. सोमवार को सड़क दुर्घटना में घायल किसान की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना की सूचना के बाद मृतक परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत चिल्हाय पंचायत रामपुर गांव निवासी निरंजन सिंह के रूप में किया गया है. वहीं सड़क दुर्घटना बरौनी थानाक्षेत्र अंतर्गत पिपरा मुख्य सड़क के पास की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया की 26 मई की शाम बाजार से घर जाने के क्रम में फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत पिपरा के पास अनियंत्रित तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों एवं पुलिस के सहयोग से घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने उनकी स्थिति नाजुक बताया. जिसके बाद लगभग सड़क दुर्घटना के 20 दिन बाद इलाज के दौरान घायल किसान की मौत सोमवार 16 जून को हो गयी. मौत की सूचना के बाद मृतक परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है. वहीं घटना की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कानूनी औपचारिकता पूरा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. हसनपुर बागर से अपहृत महिला बरामद नावकोठी. पुलिस ने हसनपुर बागर से अपहृता शादीशुदा महिला को बरामद किया है. बरामद अपहृता राजकुमार पासवान की पत्नी सपना देवी है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि इसकी बरामदगी नावकोठी पेट्रोल पंप के समीप से हुई है. इसके पति ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसके अपहरण कर लेने की शिकायत पांच जून को दर्ज करायी थी. 183 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय भेजा गया. इस बरामदगी में सब इंस्पेक्टर कुंदन रजक, अनिल कुमार सिंह तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version