चेरियाबरियारपुर. इ- किसान भवन चेरिया बरियारपुर में एक किसान को सोयाबीन का बीज नहीं मिला. जिससे नाराज किसान ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच करने की मांग की है. पीड़ित किसान मंझौल पंचायत 02 निवासी मुरारी सिंह ने बताया कि सोयाबीन का बीज मिलने की सूचना पर ई किसान भवन चेरिया बरियारपुर पहुंचे. तथा वहां मौजूद कर्मियों को बीज हेतु ऑनलाइन किया गया प्राप्ति रसीद दिखाया. परंतु कर्मियों ने मंझौल पंचायत 02 के किसानों के लिए आवंटन नहीं मिलने की बात कहते हुए बैरंग वापस कर दिया. पीड़ित किसान की मानें तो पूर्व में मक्का, धान, अरहर एवं अन्य बीज के वितरण में भी धांधली बरती गई है. उन्होंने बताया कि किसान सलाहकार के द्वारा सरकार से मिलने वाली अनुदान में भी कमीशन मांगा जाता है. जिससे किसान आहत हैं. परंतु उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. पीड़ित ने बताया कि किसान सलाहकार अपने कुछ खास चहेते किसानों को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा कर अन्य किसानों को ठेंगा दिखाने का काम करते हैं. फलतः छोटे एवं मंझौले किसानों को कालाबाजारी का शिकार होना पड़ता है. ऐसे किसान बाजारों में ब्लैकमेल होते हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ प्रियतम सम्राट ने बताया कि किसान के आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारी से बातचीत किए हैं. वहां से मंझौल पंचायत 02 के लिए आवंटन नहीं मिलने की बात कही गई है. किस परिस्थिति में उक्त पंचायत के किसानों के लिए बीज का आवंटन नहीं मिला है. इसकी जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें