मंसूरचक. थाना क्षेत्र के गोविंदपुर कोठी गांव में पूर्व की रंजिश को लेकर स्थानीय निवासी लालो पासवान, पुत्र अंकुश कुमार को उसके गांव के ही कुछ लोगों ने चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. परिजनों ने बताया कि लालो पासवान एवं उसके परोस के ही रहने वाले मनोज पासवान के द्वारा मंगलवार की शाम एक ही जगह अपने-अपने खेत में पटवन किया जा रहा था. इसी क्रम में पड़ोसी के पटवन के पानी का पाइप फट गया. जिससे पाइप फाड़ने का आरोप लगाते हुये मनोज पासवान एवं उसके पुत्र अन्य ने जबरन लालो पासवान के घर पर पहुंचकर मारपीट शुरू कर दिया, विरोध करने पर मनोज पासवान एवं उसके पुत्र आदि ने चाकू मार कर लालो पासवान एवं उसके पुत्र अंकुश को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल दलसिंहसराय ले जाया गया. जहां दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया. इस मामले को लेकर बेगूसराय एसपी मनीष कुमार ने गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा डॉ रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में मंसूरचक पुलिस को त्वरित विधि सम्मत आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मंसूरचक थाना की पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर घटना की प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. दर्ज प्राथमिकी में मनोज पासवान उसके पुत्र गुलशन कुमार सहित पांच अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है.पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया की विरोधी दबंग व्यक्ति है. गत वर्ष भी हमलोगों के साथ मारपीट एवं विवाद किया था लेकिन ग्रामीण पंचायत से मामला का निष्पादन कर दिया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें