begusarai news : बिजली की चिंगारी से पांच दुकानें, दो घर, तीन झोंपड़ियां जलीं, लाखों की क्षति

begusarai news : नगर परिषद बीहट वार्ड नंबर -07 अंतर्गत असुरारी स्कूल के समीप बिजली की चिंगारी से निकली आग से अवध तिरहुत सड़क किनारे की चार दुकानें, एक घर, दो झोंपड़ियां सहित लाखों की समाप्ति देखते ही देखते राख हो गये

By SHAILESH KUMAR | April 1, 2025 10:20 PM
an image

बीहट (बेगूसराय). नगर परिषद बीहट वार्ड नंबर -07 अंतर्गत असुरारी स्कूल के समीप बिजली की चिंगारी से निकली आग से अवध तिरहुत सड़क किनारे की चार दुकानें, एक घर, दो झोंपड़ियां सहित लाखों की समाप्ति देखते ही देखते राख हो गये. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत असुरारी गांव निवासी दुलो सिंह के दो पुत्र क्रमशः केदार सिंह एवं बलराम सिंह, झामलाल सिंह के पुत्र लुचो सिंह एवं सदानंद सिंह तथा संजय कुमार की दुकान, योगेंद्र सिंह के दो पुत्र क्रमशः ललन सिंह एवं मिंटू सिंह का घर और केदार सिंह एवं बलराम सिंह की झोंपड़ी, कई वृक्ष सहित दुकान में रखी सभी सामग्री, नगदी सहित लाखों रुपये के मूल्य के सामान जलकर राख हो गये. वहीं घटना की सूचना पाते ही अग्निशमन की दो दमकल गाड़ियां पहुंच कर आग पर पूर्णरुपेण काबू पायीं. लोगों की माने, तो समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो व्यापक क्षति होने की संभावना थी. वहीं दूसरी ओर पिपरा देवस बाबा स्थान चौर में एक बीघा कटा हुआ गेंहू की फ़सल,भूसा आग से जलकर राख हो गया. इसमें दशरथ यादव,विलास यादव का गेंहू,बबलू यादव तथा रंजीत यादव का गेंहू का भूसा जलकर राख हो गया. वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंची दमकल कर्मियों ने आस-पास में फैले आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया. वहीं घटना की सूचना पाते ही बरौनी थाने के एसआइ आलोक कुमार, एएसआइ सुभाष कुमार सहित अन्य भी घटनास्थल पर पहुंचे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version