सैयदपुर के पास निर्माणाधीन पुलिया के डायवर्सन पर चढ़ा बाढ़ का पानी

गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से बाढ़ का पानी निचले इलाकों में तेजी से फैल रहा है.

By MANISH KUMAR | July 19, 2025 9:56 PM
feature

बलिया. गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से बाढ़ का पानी निचले इलाकों में तेजी से फैल रहा है. इस बीच शुक्रवार को ताजपुर पंचायत के सैदपुर गांव के समीप निर्माणधीन पुलिया के डायवर्शन पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने के कारण लोगों को अर्ध निर्मित एप्रोच पथ से होकर जोखिम भरा सफर करना पड़ रहा है. उसमें भी तेज धारा के कारण कटाव जारी है. जिससे लोगों को अब प्रखंड मुख्यालय जाने का रास्ता बंद हो जाने का डर सताने लगा है. इस संबंध में ताजपुर पंचायत के मुखिया शिवनंदन कुमार ने बताया कि विगत वर्ष बाढ़ के पूर्व से ही पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है. ग्रामीण कार्य विभाग बलिया की लापरवाही के कारण इस बार भी पूल का एप्रोच पथ दुरुस्त नहीं रहने के कारण लोगों को आवागमन की परेशानी हो सकती है. उन्होंने कहा कि पुलिया के बगल से डायवर्सन पर बाढ़ का पानी तीन से चार फीट फैल गया है. जबकि तेज धार से पुलिया का एप्रोच पथ भी धारा में बहने लगी है. समय रहते विभाग द्वारा संवेदक के माध्यम से एप्रोच पथ में बोल्डर का काम कर दिया जाता तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती. दूसरी ओर चेचियाही ढाब में रेलिंग लगाने का कार्य जारी है. इसी तरह जलस्तर में वृद्धि जारी रही तो चेचियाही ढाब की सड़क पर रविवार तक पानी फैल जायेगा. जिससे इस रास्ते से आवागमन करने वाले गांव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि स्थानीय प्रशासन के द्वारा बाढ़ को लेकर लगातार क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है. इसके तहत एसडीओ सुश्री तरनिजा, सीओ रवि कुमार के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ का शनिवार को मुआयना किया गया. इस संबंध में सीओ रवि कुमार ने बताया कि गंगा के जलस्तर में धीरे-धीरे वृद्धि अभी भी जारी ही है. अभी दियारा क्षेत्र के किसी भी गांव का संपर्क नहीं टूटा है. लोग गांवों में सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version