पूर्व विधायक ने नीमा व चांदपुरा में चलाया जनसंपर्क अभियान

पूर्व सदर विधायक और महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अमिता भूषण ने सदर प्रखंड के नीमा और चांदपुरा में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया.

By MANISH KUMAR | July 13, 2025 9:55 PM
an image

बेगूसराय. पूर्व सदर विधायक और महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अमिता भूषण ने सदर प्रखंड के नीमा और चांदपुरा में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. साथ ही माइ बहिन मान योजना के तहत सैकड़ों महिलाओं का पंजीयन कराया. जिसके तहत कांग्रेस महागठबंधन सरकार बनने के बाद महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने का आश्वासन दे रही है. इस दौरान पंजीकरण कराने आयी महिलाओं में काफ़ी उत्साह देखा गया. श्रीमती भूषण ने कहा कि यह योजना बिहार कि महिलाओं के जीवन में आर्थिक क्रांति लाने बाली योजना है. श्रीमती भूषण ने पूरे पंचायत का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से बात की और उनकी समस्याएं सुनी. लोगों ने सड़क नाले, बिजली, मंहगाई, सामाजिक योजनाओं में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी का मुद्दा श्रीमती भूषण के समक्ष प्रमुखता से रखा. पूर्व विधायक ने लोगों को महागठबंधन की सरकार बनते ही इन समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया. इस दौरान श्रीमती भूषण के साथ प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, आलोक कुमार, ब्रजेश सहनी ,अभिषेक साह, देवेन्द्र तांती, सुधीर कुमार ,मो मुस्तफा , कुमार रत्नेश टुल्लू सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version