विद्यालय में चार डिजिटल स्मार्ट कक्षा का हुआ उद्घाटन

बरौनी प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय केशावे में बुधवार को चार डिजिटल स्मार्ट कक्षा, एक साइकिल स्टैंड एवं एक हैंड वॉश प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया गया.

By MANISH KUMAR | July 30, 2025 10:07 PM
an image

बीहट. बरौनी प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय केशावे में बुधवार को चार डिजिटल स्मार्ट कक्षा, एक साइकिल स्टैंड एवं एक हैंड वॉश प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया गया. एयर प्रोडक्ट संस्था के प्रमुख जयशंकर कृष्णन, अजय जॉन, संजय सावंत, राजन मिश्रा, ऐडेंट के सचिव अमित कुमार, राजीव कुमार,विकास कुमार के द्वारा फीता काटकर इन संसाधनों का विधिवत उद्घाटन किया गया. इसी के साथ डिजिटाइजेशन और संचार क्रांति के क्षेत्र में आज इस विद्यालय ने एक नया मुकाम हासिल किया. इस मौके पर पूर्व उप प्रमुख डॉ रजनीश कुमार, उप मुखिया प्रतिनिधि विमल सिंह, पूर्व उप मुखिया निखिल कुमार सिंह आदि मौजूद थे. सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व पुष्प देकर सम्मानित किया गया. बताते चलें कि बिहार राज्य का यह इकलौता ऐसा विद्यालय है जिसके पास वर्तमान में पूरी तरह वाइ-फाइ से लैस 10 फंक्शनल डिजिटल स्मार्ट कक्षा हैं. इनमें से आठ डिजिटल स्मार्ट कक्षा भारत के प्रसिद्ध औद्योगिक प्रतिष्ठान एयर प्रोडक्ट के द्वारा ऐडेन्ट संस्थान के द्वारा प्रदान किया गया. इतना ही नहीं प्रोडक्ट संस्थान के द्वारा इस विद्यालय को अब तक अन्य संसाधन यथा साइकिल स्टैंड,हैंड वॉश प्लेटफार्म,फेंसिग लाइट, बेरिकैटेड गार्डेन एरिया भी बनाये गये हैं. एयर प्रोडक्ट संस्था के प्रमुख जय शंकर कृष्णन ने बच्चों से कहा कि शिक्षा सफल जीवन की आंख है और सफलता की सीढ़ी भी. उन्होंने कहा कि आज के दौर में शिक्षा के स्वरूप में काफी बदलाव हुआ, इसलिए बदलते दौर में शिक्षा का डिजिटलाईजेशन भी होना आवश्यक है. आज के बदलते परिवेश में बेहतर शिक्षा के लिए इन आधुनिक संचार साधनों का सही तरीके से प्रयोग करें और सफल हो. एयर प्रोडक्ट टीम तथा ग्रामीणों ने आधुनिक संसाधनों से लैस करने के रोड मैप तथा पूरी तरह से विद्यालय के स्वरूप के बदलाव के लिए विद्यालय प्रधान चंद्रशेखर कुमार के अथक प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधान चंद्रशेखर कुमार ने किया जबकि संचालन अवनीश शुक्ला एवं एलिजा शहकार खान ने किया.स्वागत भाषण प्लस टू के नव पदस्थापित प्रधान राम नरेश सिंह ने किया. इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत निशु,रूपाली, कशिश, माधुरी के स्वागत गीत से हुआ.जबकि स्वागत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय केशावे की छात्रा निधि,सोनाली,कैटरीना, रूबी, काजल ,खुशी,आशापुष्पम, शिवानी, अन्नू,वैष्णवी हिमांशी आदि ने स्वागत नृत्य की प्रस्तुति देकर अतिथियों का मन मोह लिया.इस अवसर पर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय केशावे और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय केशावे की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य और गीत की प्रस्तुति देखकर तालियां बटोरी. मौके पर दिनकर सिंह, वार्डन रेखा कुमारी, निशा कुमारी, सुधा कुमारी, अमित प्रभा, श्याम कुमार, ब्रजेश कुमार, आनंद अभिषेक, सिल्की कुमारी, मो खुर्शीद आलम, आशा कुमारी, अंजनी कुमारी, सरिता कुमारी, श्वेता समेत सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version