बेगूसराय. जिले में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद शनिवार को मनाई जा रही है.गुरुवार को बकरीद को लेकर बाजारों में विशेष चहल पहल दिखी. त्योहारों को लेकर समुदाय विशेष में काफी उत्साह देखी गयी. शहर के विभिन्न बाजार सज-धज कर तैयार है.वही ईदगाह सहित जिले के सभी मस्जिदों में नमाज अदा करने की तैयारियां भी लगभग पूरी होने को है.बाजार में कपड़े दुकानों से लेकर श्रृगांर प्रसाधनों के बाजारों में काफी भीड़-भाड़ बनी रही. बकरीद के मौके पर व्यापारियों के व्यवसाय में गति बनी रही. कचहरी चौक स्थित मस्जिद के पास शहर की सबसे बड़ी बकरों की मंडी लगी है.बकरों की जमकर बिक्री चल रही है.बकरीद की पूर्व संध्या पर आठ हजार रुपये से लेकर 35 हजार रुपये तक बकरों की बिक्री की गयी.वहीं एक दो बकरे 40 हजार रुपये से अधिक की कीमत पर बिकने की भी चर्चा है.वहीं बाजार में त्योहार के अवसर पर नमाज के लिए विभिन्न सामग्रियों की भी खरीदारी शुरु हो गयी है.दुकानों पर एक से एक डिजाइनदार टोपियां सजा दी गई हैं.कढ़ाई वाली,कुरशिये की व बुकरम लगी टोपियां भी बाजार में हैं.महिलाओं के लिए चिकन कुर्ते व सलवार सूट और पुरुषों के लिए कुर्ते,पायजामों,पठानी सूट, स्कार्फ (बड़े रूमाल) की बिक्री भी जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें