बछवाड़ा. थाना क्षेत्र में चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक चोरी की घटना हो रही है, लगातार हो रही चोरी की घटना अब पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती बन कर रह गयी है. इसी कड़ी में शुक्रवार की रात रानी एक पंचायत के वार्ड संख्या चार के एक घर में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरों ने गोदरेज व बक्सा से जेबर समेत एक लाख रुपये से अधिक की कीमती सामान लेकर फरार हो गया. मामले को लेकर पीड़ित सुभाष कुमार शर्मा की पत्नी रेणु कुमारी ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने बताया कि विगत दिनों हमलोग अपने रिस्तेदार के यहां गये थे. उसी दौरान रात्री के समय अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर में घुसकर सामानों की चोरी कर ली. सुबह आस पास के लोगों ने घर का ताला टूटने व चोरी की आशंका जाहिर करते हुए सूचना दी. जब हमलोग घर पर पहुंचे तो देखा की घर का ताला टूटा हुआ है था, और दो रुम के अन्दर गोदरेज व बक्से में रखा समान इधर उधर बिखरा पड़ा है. घटना की सूचना के उपरांत बछवाड़ा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी.
संबंधित खबर
और खबरें