मंसूरचक. प्रखंड के समसा दो पंचायत के नवटोल गौशारा गांव में सोमवार को करीब 12 बजे दिन में अचानक आग लगने से कुल पांच घर जलकर राख हो गया. घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि हमलोग मजदूर हैं. मजदूरी करने प्रत्येक दिन की तरह महिला पुरुष चले गये थे. घर में छोटे-छोटे बच्चे लोग ही थे. जब आग एक घर में पकड़ लिया तो बच्चे एवं आस-पास के लोग चिल्लाने लगे. चिल्लाने की आवाज सुनकर हमलोग भी खेत में काम छोड़ कर दौड़ते हुए घर त क पहुंचे. तब तक पांच घर जल कर राख हो गया. पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका. बाद में दमकल के आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. पीड़ित परिवारों में दीपक पासवान, बंगाली पासवान, लक्ष्मण पासवान, जितेंद्र पासवान, निर्धनिया देवी, बसंत साहू का घर शामिल हैं. पीड़ित परिवार ने बताया कि घर में रखा कपड़ा, बर्तन, अनाज, नकद राशि सहित अन्य महत्वपूर्ण समान करीब पांच लाख रुपए से ऊपर जल कर राख हो गया. समाचार प्रेषण तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया था.
संबंधित खबर
और खबरें