पीयूष की सफलता पर परिजनों में खुशी का माहौल

प्रखंड क्षेत्र के पबरा निवासी शिक्षक प्रवीण कुमार के पुत्र पीयूष कुमार ने नीट परीक्षा में सफलता पाई है.

By MANISH KUMAR | June 15, 2025 9:44 PM
feature

चेरियाबरियारपुर. प्रखंड क्षेत्र के पबरा निवासी शिक्षक प्रवीण कुमार के पुत्र पीयूष कुमार ने नीट परीक्षा में सफलता पाई है. इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है. पीयूष कुमार को नीट में ऑल ओवर इंडिया 1140 रैंक आया है. इससे पहले पियूष को 2023 में दसवीं बोर्ड में 98.2 प्रतिशत नंबर आया था. वही 12 वीं में पीयूष ने 97.2% नंबर हासिल कर उत्तीर्णता प्राप्त किया था. पहले प्रयास में उसे नीट की परीक्षा में यह सफलता मिली है. जिससे परिजनों में खुशी की लहर है. वहीं पीयूष ने अपने इस सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ गुरुजनों को दिया है. बताते चलें कि पियूष के पिता प्रवीण कुमार मंझौल अनुमंडल मुख्यालय के शिउरी स्थित प्लस टू स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं. वहीं पीयूष की माता निशा कुमारी हाउसवाइफ हैं. पीयूष की इस सफलता पर पूर्व विधायक अनिल चौधरी, पबरा गांव के पूर्व मुखिया अभय कुमार सिंह, पूर्व सरपंच अरविंद कुमार सिंह, पत्रकार घनश्याम देव, भाजपा नेता संजीव झा, पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, कमलेश भारती, नवीन भारती, पंचायत समिति सदस्य मो शाकिर, प्रो रौशन कुमार, डॉक्टर मतलूब भारती, शिक्षक मो इफ्तेखार आलम, दीपक कुमार झा, अशोक भारती, पबरा स्कूल के प्रधानाध्यापक रामबाबू झा समेत काफी संख्या में लोगों ने बधाई दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version