
भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत भीठ गांव में होमगार्ड के जवान में साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत होमगार्ड जवान भीठ निवासी प्रेम शंकर प्रसाद सिंह ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि हम अपने ग्रामीण रमेश सिंह के यहाँ से अपनी घर की ओर आने के क्रम में तपेश्वर सिंह के घर के नजदीक पहले से घात लगाके हरवे-हथियार से लैस होकर भीठ निवासी मुकेश सिंह, मुकेश सिंह के पुत्र राहुल कुमार व राघव कुमार एवं सहेन्द्र सिंह के पुत्र राकेश कुमार सभी अचानक मेरे ऊपर लोहे के रॉड व लाठी डंडे से हमला कर दिया, जिससे मैं गंभीर रूप से जख़्मी हो गया. पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर अपनी जानमाल की सुरक्षा व सभी अभियुक्तों पर कानूनी करवाई करने की मांग किया. उक्त आवेदन के आलोक में थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है