Home बिहार सारण Saran News : पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल में रेल उपयोगकर्ता समिति की वर्चुअल बैठक संपन्न

Saran News : पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल में रेल उपयोगकर्ता समिति की वर्चुअल बैठक संपन्न

0
Saran News : पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल में रेल उपयोगकर्ता समिति की वर्चुअल बैठक संपन्न

सोनपुर. पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल में शुक्रवार को मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की द्वितीय बैठक का आयोजन वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोशन कुमार ने की. बैठक में मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमृतेश कुमार, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सहित अन्य मंडल अधिकारी उपस्थित रहे. समिति के सदस्य नीतीश कुमार निराला, मनीष कुमार, विजय कुमार चौधरी, वीरेन्द्र कुमार सिंह, टुनटुन कुमार एवं आर रमेश ने भी बैठक में सक्रिय भागीदारी निभायी. सदस्यों ने रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं, स्वच्छता, टिकट बुकिंग प्रणाली, रेल सेवाओं की नियमितता तथा व्यापारिक हितों से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया. इस दौरान सुझावों में विशेष रूप से प्रमुख स्टेशनों पर बेहतर पेयजल सुविधा, बैठने की उचित व्यवस्था, डिजिटल सूचना बोर्ड की स्थापना, पार्किंग सुविधा का विस्तार, महिला यात्रियों के लिए विश्राम कक्ष की सुविधा आदि शामिल रहे. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोशन कुमार ने सभी सदस्यों के सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए उचित मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. उन्होंने बताया कि यात्रियों और व्यापारिक संगठनों से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर सोनपुर मंडल लगातार सेवा एवं संरचना में सुधार कर रहा है. बैठक के समापन पर सभी सदस्यों ने रेलवे प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और आशा जतायी कि यात्री सेवाओं एवं स्टेशनों के विकास के लिए सुझावों पर शीघ्र अमल किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version