बेगूसराय. जिले में 20 जून से 18 जुलाई तक होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया आयोजित होगी. इसकी सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से बहाली प्रक्रिया सम्पन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. अभ्यर्थियों का दौर समेत सभी शारीरिक परीक्षण हर्ल मैदान में आयोजित होगी. अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड एवं फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) अपने साथ लाना अनिवार्य है. विभाग के मिली जानकारी के अनुसार होमगार्ड बहाली के लिये कुल 25,010 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन किया था. इनमें 19,008 पुरुष अभ्यर्थी, 6,001 महिला अभ्यर्थी एवं एक थर्ड जेंडर शामिल है. बहाली की प्रक्रिया चार शिप्ट में बांटा गया है. रिपोर्टिंग का समय सुबह 04:00 बजे, 04:30 बजे, 05:00 बजे एवं 05:30 बजे निर्धारित है. सभी शिप्ट में 350-350 अभ्यर्थी शामिल होंगे. बहाली की प्रक्रिया सहजतापूर्वक सम्पन्न किया जा सके इसके लिये मैदान को तैयार कर लिया गया है. बैरिकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ते इंतजाम किए जाएंगे. 20 जून से 08 जुलाई तक पुरुष अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण होगा. वहीं 09 जुलाई से 18 जुलाई तक महिला अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण सम्पन्न होगा. बहाली स्थल (शारीरिक परीक्षण) पर मोबाइल पर प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. जबकि अभ्यर्थियों के कागजात में त्रुटि रहने पर शपथ पत्र लाना आवश्यक है. विभाग द्वारा बताया गया कि कुछ महिला अभ्यर्थियों का फॉर्म भरने के समय लिंग कॉलम में मेल दर्ज हो गया है. इस वजह से उनका एडमिट कार्ड में शारीरिक परीक्षण पुरुष अभ्यर्थियों के दिन निर्धारित है. ऐसे महिला अभ्यर्थी जिला समादेष्टा के यहां आवेदन देकर अपने परीक्षा तिथि में बदलाव कर सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें