20 जून से हर्ल मैदान में शुरू होगी होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया

जिले में 20 जून से 18 जुलाई तक होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया आयोजित होगी. इसकी सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By MANISH KUMAR | June 18, 2025 9:51 PM
an image

बेगूसराय. जिले में 20 जून से 18 जुलाई तक होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया आयोजित होगी. इसकी सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से बहाली प्रक्रिया सम्पन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. अभ्यर्थियों का दौर समेत सभी शारीरिक परीक्षण हर्ल मैदान में आयोजित होगी. अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड एवं फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) अपने साथ लाना अनिवार्य है. विभाग के मिली जानकारी के अनुसार होमगार्ड बहाली के लिये कुल 25,010 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन किया था. इनमें 19,008 पुरुष अभ्यर्थी, 6,001 महिला अभ्यर्थी एवं एक थर्ड जेंडर शामिल है. बहाली की प्रक्रिया चार शिप्ट में बांटा गया है. रिपोर्टिंग का समय सुबह 04:00 बजे, 04:30 बजे, 05:00 बजे एवं 05:30 बजे निर्धारित है. सभी शिप्ट में 350-350 अभ्यर्थी शामिल होंगे. बहाली की प्रक्रिया सहजतापूर्वक सम्पन्न किया जा सके इसके लिये मैदान को तैयार कर लिया गया है. बैरिकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ते इंतजाम किए जाएंगे. 20 जून से 08 जुलाई तक पुरुष अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण होगा. वहीं 09 जुलाई से 18 जुलाई तक महिला अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण सम्पन्न होगा. बहाली स्थल (शारीरिक परीक्षण) पर मोबाइल पर प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. जबकि अभ्यर्थियों के कागजात में त्रुटि रहने पर शपथ पत्र लाना आवश्यक है. विभाग द्वारा बताया गया कि कुछ महिला अभ्यर्थियों का फॉर्म भरने के समय लिंग कॉलम में मेल दर्ज हो गया है. इस वजह से उनका एडमिट कार्ड में शारीरिक परीक्षण पुरुष अभ्यर्थियों के दिन निर्धारित है. ऐसे महिला अभ्यर्थी जिला समादेष्टा के यहां आवेदन देकर अपने परीक्षा तिथि में बदलाव कर सकते हैं.

422 रिक्तियों के लिए होगी बहाली

पुरुष को 1600, तो महिला अभ्यर्थियों का 800 मीटर की होगी दौड़

होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में पुरुष अभ्यर्थियों का 1,600 मीटर छह मिनट में वहीं महिला अभ्यर्थियों को 800 मीटर दौड़ के लिये पांच मिनट का समय निर्धारित है. पुरुष अभ्यर्थियों का सीना बिना फुलाएं 79 सेमी जरूरी है. अभ्यर्थी की ऊंचाई 162.56 सेमी निर्धारित है. वहीं ऊंची कूद (न्यूनतम) चार फीट, लंबी कूद 12 फीट और गोला फेक 16 फीट न्यूनतम निर्धारित है. जबकि महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक ऊंचाई 153 सेमी, ऊंची कूद तीन फीट, लंबी कूद नौ फीट एवं गोला फेक (न्यूनतम) 10 फीट निर्धारित है. पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिये ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेक में न्यूनतम से अधिक करने पर क्रमशः पांच-पांच अंक मिलेंगे. और यही अंक मेधा सूची का निर्धारण करेगा.

दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों के पैर में लगेंगे चिप्स

बिचौलियों से सावधान रहें अभ्यर्थी

जिले में 20 जून से होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया सम्पन्न होगी. इसकी सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस संबंध में वरीय पदाधिकारी ने सभी अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी बिचौलियों के झांसे में नहीं आएं. बहाली की प्रक्रिया में यदि कोई पैसे की डिमांड करता है तो इसकी सूचना तुरंत वरीय पदाधिकारी को दें. बहाली की प्रक्रिया पूर्णतः डिजिटल कंप्यूटर आधारित है. इसमें किसी प्रकार से छेड़छार नहीं किया जा सकता है.

कहते हैं पदाधिकारी

अखिलेश कुमार ठाकुर, होमगार्ड कमांडेंट, बेगूसराय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version