गढ़पुरा. गढ़पुरा प्रखंड के स्वच्छता पर्यवेक्षक ने बीडीओ को आवेदन देकर अविलंब बकाया मानदेय भुगतान करने का आग्रह किया है. मालीपुर पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक अजीत कुमार राय के द्वारा दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि वर्षों से कई पंचायत के सफाईकर्मी एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक का मानदेय लंबित है. स्वच्छता पर्यवेक्षक ने लिखा है कि मानदेय समय पर नहीं मिलने के कारण परिवार में भुखमरी की स्थिति है. आगे उन्होंने लिखा है कि मालीपुर पंचायत में पिछले 9 माह का मानदेय लंबित है. इसके अलावे वर्ष 2025 में बीते जनवरी एवं फरवरी का अभी तक मानदेय नहीं मिला है. वहीं गढ़पुरा पंचायत के पर्यवेक्षक एवं सफाई कर्मी को भी पिछले 9 महीना के अलावे 2025 के जनवरी-फरवरी का भी मानदेय नही दिया गया है. आवेदन में साफ शब्दों में लिखा है कि बकाया मानदेय 30 जुलाई तक अविलंब भुगतान कराया जाए अन्यथा एक अगस्त से हमलोग काम बंद कर हड़ताल पर चले जाएंगे.
संबंधित खबर
और खबरें