मांगें नहीं माने जाने पर 28 से होगा धरना-प्रदर्शन

एनटीपीसी बरौनी इकाई में कार्यरत मजदूरों के विभिन्न सवालों पर बरौनी थर्मल पावर कर्मचारी यूनियन के द्वारा शुक्रवार को गेट मीटिंग का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | May 23, 2025 10:05 PM
an image

बीहट. एनटीपीसी बरौनी इकाई में कार्यरत मजदूरों के विभिन्न सवालों पर बरौनी थर्मल पावर कर्मचारी यूनियन के द्वारा शुक्रवार को गेट मीटिंग का आयोजन किया गया. उक्त जानकारी देते हुए यूनियन के महासचिव प्रह्लाद सिंह ने बताया कि एनटीपीसी में कार्यरत मजदूरों को लगातार एनटीपीसी प्रबंधन के द्वारा उपेक्षित करने का रवैया अपनाया गया है. मजदूरों को गेट पास देने के बजाय विगत तीन-चार वर्षों से महीना दो महीना में 5 दिन से 7 दिन तक बैठा दिया जाता है. पीओ बनवाने के नाम पर रोका जा रहा है जिससे दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों की परेशानी निरंतर बढ़ती जा रही है.यहां तक कि प्रबंधन की मनमानापूर्ण रवैया के कारण सरकार द्वारा घोषित छुट्टी को भी लागू नहीं किया जा रहा है. इतना ही नहीं नया केंद्रीय मजदूरी दर भी लागू नहीं किया जा रहा है. संवेदक से श्रम कानून के तहत मजदूरों के उचित अधिकार को लागू करवाने की जिम्मेदारी प्रबंधन की है उसमें भी प्रबंधन विफल है. उन्होंने कहा नौकरी देने के नाम पर नाजायज वसूली चर्चा का विषय बना हुआ है. इस तरह की स्थिति पर रोक लगाये जाने की जरूरत है.यदि प्रबंधन मजदूरों को निश्चित समय सीमा के भीतर उचित सुविधा एवं प्रवेश पत्र के माध्यम से अंदर नहीं करता है इसको ही सूचना मानते हुए बुधवार के दिन 28 मई से यूनियन मजदूरों को साथ लेकर स्टेज-2 कारखाना के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ जायेगा.जिसकी सूचना भी आज प्रबंधन को लिखित रूप से दे दी जाएगी. गेट मीटिंग में ललन राय, नवल कुमार,श्रीकांत यादव, सदानंद यादव, बिट्टू, सत्य प्रकाश, रवीश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version