सिपाही भर्ती परीक्षा में 5554 में 1007 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई.

By MANISH KUMAR | July 27, 2025 9:24 PM
an image

बेगूसराय. जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. परीक्षा एक पाली में दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक संपन्न हुई. जहां कुल 5554 परीक्षार्थियों में 4547 उपस्थित एवं 1007 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. यह बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने कही. परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी सुबह नौ बजे से ही अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू कर दिये थे. परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न हो सके, इसको लेकर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर एडमिट कार्ड एवं गहन जांच करके ही उन्हें परीक्षा भवन के अंदर प्रवेश दिया जा रहा था. परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल, पेजर, ब्लूटूथ आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूरी तरह से पावंदी थी. सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही थी. जिलास्तरीय पदाधिकारी ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.

इन केंद्रों पर हुई परीक्षा

जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा केंद्रों में एसके महिला महाविद्यालय, ओमर गर्ल्स प्लस टू स्कूल, बीपी इंटर स्कूल, बीएसएस कॉलेजिएट प्लस टू विद्यालय, यूएचएस सुशील नगर, जेके प्लस टू स्कूल, श्रीसीता राम प्लस टू स्कूल रजौरा, आरबीएस प्लस टू स्कूल हरपुर, अपग्रेड हाइस्कूल यूएचएस जेमरा, अपग्रेड हाइस्कूल असुरारी एवं अपग्रेड हाइस्कूल बथौली शामिल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version