तेघड़ा. 12 दिवसीय में 72 वां मोइनुल हक फुटबाल टूर्नामेंट के चौथे दिन की दूसरी पाली का मैच शाम चार बजे से यमुना भगत स्टेडियम बरौनी खेल गांव में बीएसएसए( खेल प्राधिकरण बिहार) एवं पूर्णिया के बीच खेला गया. दूसरी पाली के मैच का शुभारंभ फुटबाल टीम के संयोजक संजीव कुमार मुन्ना और पंचायत समिति सदस्य ज्योति कुमार ने दोनों टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत रूप से किया. बेहद रोमांचक मुकाबला में बीएसएसए की टीम शुरुआत से ही पूर्णिया की टीम पर भारी दिखी और बीएसएसए टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 08 ने मैच के 35 वां मिनट में अपनी टीम के लिए पहला गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाया. जिसके बाद बीएसएसए की टीम मैच पर पूरा पकर बना ली और टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 04 ने मैच के 47 वें मिनट में दूसरा गोल करके अपनी टीम को 2-0से बढ़त दिला दिया. मैच के अंत तक पूर्णिया टीम को एक भी गोल करने का मौका नहीं दिया. मैच समाप्ति के बाद बीएसएसए टीम ने पूर्णिया को 2-0 से हराया और अगले चक्र में अपनी जगह बनाई. मैच में बीएसएसए की टीम आसमानी रंग के जर्सी में और पूर्णिया टीम के खिलाड़ी वाइट और बुलु जर्सी में मैच खेल रहे थे. वहीं निर्णायक की भूमिका में अमन कुमार, सुनील कुमार, नवीन उत्पल एवं मुकेश कुमार ने निर्विवाद फैसले दिये. दूसरे सत्र के मैच की शुरूआत शाम साढ़े चार बजे से शुरू हुई.
संबंधित खबर
और खबरें