बीस सूत्री समिति की बैठक में बिजली-आवास में धांधली का उठा मुद्दा

समृद्ध व्यक्ति अगर राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं, तो उन्हें चिन्हित किया जायेगा. वैसे अपात्र लाभुकों के ऊपर कार्रवाई की जायेगी.

By MANISH KUMAR | May 28, 2025 9:13 PM
an image

बखरी. समृद्ध व्यक्ति अगर राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं, तो उन्हें चिन्हित किया जायेगा. वैसे अपात्र लाभुकों के ऊपर कार्रवाई की जायेगी. यह बातें एसडीओ सन्नी कुमार सौरव ने अधिकारियों व प्रतिनिधियों के साथ समन्वय तथा बीस सूत्री की संयुक्त बैठक में कही. उन्होंने कहा कि ऐसे लाभुकों के संबंध में जो व्यक्ति सूचना देंगे. उनकी पहचान को गुप्त रखा जायेगा तथा उनका राशन कार्ड को रद्द करते हुए उन पर कार्यवाई की जायेगी. उन्होंने कहा सरकार का उद्देश्य है कि जरूरतमंदों को राशन का लाभ दिया जाये. वहीं आवास योजना में प्रतिनिधियों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत के मामले में उन्होंने आवास सहायकों को जमकर क्लास लगायी. इस पर अधिकारियों को सख़्त रूख अपनाते हुए ऐसे आवास सहायकों पर कारवाई का निर्देश दिया है. उन्होंने सड़क किनारे पड़े बेकार पड़े बिजली के खंभों को अभिलंब हटाने का निर्देश जेई को दिया है. साथ ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए इसकी सख्त मॉनिटरिंग करने के लिए भी कहा है.वही बिजली मिस्त्री द्वारा उपभोक्ताओं से नजराना वसूलने की शिकायत पर उन्होंने इसके लिए जेई को चिन्हित कर ऐसे कर्मियों पर कार्रवाई का निर्देश दिये. विद्यालयों में पदस्थापित पंचायत शिक्षक पठन-पाठन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं,ऐसी शिकायतों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.उप प्रमुख प्रतिनिधि बलराम कुशवाहा ने पंचायत में लगे सोलर लाइट का मामला उठाया है. कहा कि लाइट नहीं जल रहा और भेंडर फोन नहीं उठा रहे हैं. चकहमीद में बन रहे सम्राट भवन में बड़े पैमाने पर लूट खसोट मचाया जा रहा है,इसकी जांच होनी चाहिए. बैठक में प्रतिनिधियों ने इंदिरा आवास के लिए आवेदन करने के बाद भी राशि उपलब्ध नहीं कराने, ऑनलाइन लगान रसीद काटने में परेशानी, भूमि के लिए आवेदन देने के बाद भी जमीन उपलब्ध नहीं करने, खाद बीज के लिए शिकायत करने के लिए कंट्रोल रूम में फोन नहीं उठाया जाता है. साथ ही कहा है कि राशन कार्ड में नाम है, लेकिन आयुष्मान कार्ड से जुड़ा हुआ नहीं है.डीलर के यहां अरबा चावल दिया जाता है.जबकि उसना चावल मिलना चाहिए. सीडीपीओ ऑफिस में स्टाफ की कमी है,वही सीडीपीओ तीन-तीन जगह के प्रभार में रहने का मामला उठाया गया. नल जल योजना के तहत तोड़े गए सड़कों की मरम्मति नहीं किए जाने पर भी लोगों ने नाराजगी प्रकट किया है. ग्रामीण इलाकों में चापाकल ठीक करने के लिए शिकायत के बाद भी इसे नहीं सुधार किया जाता है. कृषि फीडर की बिजली आपूर्ति जानबूझकर बाधित की जाती है.वही पीएचईडी के जेई की अनुपस्थिति पर भी सवाल खड़े किये गये. बैठक में बीडीओ महेशचंद्र, सीओ राकेश कुमार चौधरी, सीडीपीओ अंजना कुमारी, कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ दीपक कुमार सिंह,एमओ स्वाति, बीसीओ मेराज अहमद, प्रखंड कृषि अधिकारी ओम प्रकाश यादव, प्रखंड पंचायती राज अधिकारी कुमार साेनू, प्रखंड कल्याण सह शिक्षा अधिकारी रामशंकर, बिजली कंपनी के जेई रवि कुमार, प्रखंड भ्रमणशील पशुपालन अधिकारी पीयूष कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी के अलावा बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज महतो आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version