बखरी. बगरस राम जानकी ठाकुरवाड़ी में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की शुरुआत भव्य कलश शोभायात्रा से प्रारम्भ हो गया. यज्ञ स्थल बगरस चौक से ग्यारह सौ से भी अधिक कुंवारी कन्याओं का विशाल कलश शोभायात्रा राटन, उदनचक, खजुरिया, बभइन, ब्रह्मदेवनगर तक एवं पुनः वापसी गुमतिपार, बगरस, ध्यानचक्की से वापस होकर यज्ञ स्थल राम जानकी ठाकुरवाड़ी तक पहुंचने में लगभग 15 किलोमीटर की लंबी दूरी तय किया.कलश शोभायात्रा से पूरे इलाके लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का माहौल बन गया है. ग्रामीण जगह-जगह कलश यात्रियों के लिये ठंडा पानी, शरबत,लस्सी के साथ कलश यात्रा में चल रही बालिकाओं के पैर पर पानी का फुहार देकर प्रोत्साहित करते हुए देखा गया. मंगलवार को भारी उमस के बाबजूद बच्चियों के हौंसला देखने लायक था.कलश शोभायात्रा के साथ ही महायज्ञ का शुरुआत हो चुका है.वही दिन में तीन बजे से आचार्य रविंद्राचार्य महाराज के द्वारा भागवत कथा,संध्या में बनारस के पंडितों के द्वारा महाआरती तथा रात्रि में वृंदावन के ख्याति प्राप्त रंग मंडली द्वारा रासलीला कार्यक्रम आयोजित किए गए.वैदिक रीति से हवन कार्य में शामिल होने के लिये युवा वर्ग काफी आकर्षित हो रहे थे. इस मौके पर बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा, जिला पार्षद अमित देव,उपप्रमुख प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष घाघरा बलराम कुशवाहा, भाजपा नेता मनोज महतों,रामशंकर पासवान,उमेश पासवान,जन सुराज के नेता व पूर्व डीएसपी रामचन्द्र राम, प्रखण्ड अध्यक्ष नरेश पासवान सहित कई लोगों ने शिरकत किया है. इधर यज्ञ को लेकर स्थानीय लोग कहते हैं कि चालीस साल पहले हुए यज्ञ का रिकार्ड इस बार टूट जायेगा. बताया कि इस महायज्ञ की चर्चा चाय-पान के दुकान के साथ खेत-खलिहान में भी होती है. खासकर उम्रदराज लोगों के लिए यह महायज्ञ अंतिम यज्ञ होगा.इसलिये सिर्फ युवाओं में ही उत्साह नही है, बल्कि बड़े-बुजुर्ग भी इस धार्मिक अनुष्ठान से खासे उत्साहित हैं. कलश शोभायात्रा के उपरांत सभी बालिकाओं,महिला पुरुष कार्यकर्ता एवं उपस्थित बूढ़े-बच्चे सभी को यज्ञ समिति द्वारा शुद्ध दूध का खीर का प्रसाद ग्रहण कराया गया.
संबंधित खबर
और खबरें