खोदावंदपुर. खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से अपह्रत किशोरी को गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक के समीप से बरामद कर लिया. न्यायालय में पेश करने के बाद उसे अदालत के आदेश पर बालिका सुधार गृह बेगूसराय भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नावालिग लड़की की मां ने शादी का झांसा देकर अपनी नावालिग लड़की के अपहरण कर लिये जाने का आरोप लगाते हुए खोदावंदपुर थाना में कांड संख्या 67/25 दर्ज करवाया था. जिसमें खोदावन्दपुर पंचायत के वार्ड तीन निवासी स्व सीताराम राम का पुत्र सुरेन्द्र राम व इनके पुत्र मुख्य आरोपी नीरज कुमार, सिकंदर राम व इनकी पत्नी मंजू देवी, पुत्र विपिन कुमार, अनिल राम व इनकी पत्नी मौसम देवी, स्वर्गीय भुट्टू राम का पुत्र उपेन्द्र राम व इनके पुत्र रमेश कुमार, राम प्रकाश राम की पत्नी नीलम देवी समेत अन्य लोगों पर विगत 11 जुलाई को नावालिग लड़की को बहला फुसलाकर घर से भगा ले जाने का आरोप लगाया गया था. नावालिग लड़की की मां ने पुलिस को दिये गये आवेदन में उक्त आरोपियों के विरूद्ध भद्दी-भद्दी गाली ग्लौज व मारपीट करने तथा सपरिवार को जान से मारने की धमकी भी दिये जाने की बात बतायी है. इस नावालिग लड़की को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरामद कर लिया परंतु इस कांड के आरोपी अपहरणकर्ता नीरज कुमार मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. लड़की के बरामद हो जाने से उसके परिजनों ने राहत की सांस ली है. बताते चलें कि फरार नावालिग लड़की और लड़का के शादी का फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसकी चर्चा क्षेत्र के चौक चौराहों पर जोर-शोर से चल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें