बेगूसराय. नगर निगम कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता महापौर पिंकी देवी ने की. बैठक में पूर्व के वर्षों की भांति 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस को इस वर्ष भी धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. स्वतंत्रता दिवस अवसर पर महापुरूषों की प्रतिमा के रंग-रोगन, साफ-सफाई, सम्पूर्ण शहर में चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव सहित पूर्व में चयनित योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी. सशक्त स्थायी समिति के द्वारा तदर्थ समिति के गठन के संबंध में सदस्यों के चयन हेतु सर्वसम्मति से महापौर को अधिकृत किया गया. नये स्ट्रीट लाईट के क्रय एवं अधिष्ठापन के संबंध में नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर के द्वारा विभागीय दिशा-निदेश के संबंध में सभी सदस्यों को जानकारी दी गयी. उनके द्वारा बताया गया कि विभागीय निदेश के आलोक में नामित पदाधिकारियों के द्वारा सर्वेक्षण कर प्रतिवेदन प्राप्त कराया गया है. प्रतिवेदन के अनुसार पूर्व में अधिष्ठापित स्ट्रीट लाईट के अलावा 7754 नये स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन का कार्य कराया जाना है. जिसपर विद्युत विपत्र के देयता पर लगभग 18 लाख रुपये व्यय अनुमानित हैं. स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापन एवं उक्त के रख-रखाव से संबंधित प्राक्कलन भवन निर्माण विभाग से प्रकाशित अद्यतन अनुसूचित दर के अनुरूप तैयार कराकर इ-प्रोक 2.0 के माध्यम से निविदा आमंत्रण कर कार्रवाई की जानी है. जिसपर अनुमानित प्राक्कलित राशि लगभग 11 करोड़ रूपये है. जिसकी स्वीकृति सशक्त स्थायी समिति के द्वारा सर्वसम्मति से दी गयी. बैठक में विभागीय निदेश के आलोक में लिगेसी वेस्ट के बायो-रिमिडियेशन से संबंधित कार्य कराने तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली, 2016 के प्रभावी अनुपालन हेतु विकेन्द्रीकृत प्रसंस्करण के लिए सरकारी भूमि की अनुपलब्धता की स्थिति में रैयती भूमि क्रय अथवा लीज पर प्राप्त करने की स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में उप महापौर अनिता देवी, सदस्य गुलशन खातून, सुलेखा कुमारी, विनय कुमार मिश्रा, नीलम देवी, गौरव कुमार, विपिन पासवान, वन्दना कुमारी सहित नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, सहायक अभियंता, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी, कनीय अभियंता एवं अन्य कार्यालय कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें