सामाजिक सद्भाव समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

बाजार स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में रविवार को सामाजिक सदभाव समिति की बैठक हुई.

By MANISH KUMAR | July 13, 2025 9:46 PM
feature

गढ़पुरा. बाजार स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में रविवार को सामाजिक सदभाव समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष धर्मनारायण झा ने किया. बैठक के दौरान नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस समिति का मुख्य उद्देश्य सामाजिक कार्यों में बढ चढ़कर हिस्सा लेने, समाज के दबे कुचले लोगों का सहायता करना, पर्यावरण सुरक्षा के लिए हरा पेड़ लगाना, बाल विवाह पर रोक लगाना, समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर लगाना एवं अन्य बिंदुओं पर लोगों का सहयोग करना ही सामाजिक सद्भाव समिति का उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि इस कमेटी को और अधिक मजबूत करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं एवं इससे अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की बात बताई गई. बैठक के दौरान गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के लोगों ने अपनी अपनी राय रखते हुए इस समिति को पटल पर रखने का आगरा किया है. बैठक के दौरान ग्रामीण परमानंद सिंह, धर्म नारायण झा, पंकज सिंह, देव ब्रत सिंह, कृष्णकांत सिंह, सुशील चौधरी, कुम्हारसों के शंभू सिंह, पंकज सिंह, भंसी के नंदू ठाकुर, गढ़पुरा के रुपेश चौधरी, संजीव सिंह, अनिल ठाकुर समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version