बखरी. भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी बखरी अंचल के प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी कुमार सौरव से मिलकर विधायक सूर्यकांत पासवान के नाम पर फर्जी वीडियो वायरल के आरोपी पर कार्रवाई करने का ज्ञापन दिया है. भाकपा अंचल मंत्री शिव सहनी बखरी अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर बाहर निकलते हुए बताया कि बखरी के कुछ शरारती तत्व विधायक की छवि धूमिल करने के उद्देश्य एक फर्जी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर माहौल बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास किया है, जबकि बहुत कम समय में ही वायरल वीडियो का सच लोगों के सामने आ गया. जिसमें बताया गया यह वीडियो आंध्रप्रदेश के एक टीडीपी नेता का है. बखरी एसडीओ से मुलाकात के बाद भाकपा नेता अंचल मंत्री शिव सहनी, सहायक अंचल मंत्री जितेंद्र जीतू, यूथ फेडरेशन के नव चयनित जिला अध्यक्ष मो शबाब आलम, बखरी नगर उप सभापति प्रतिनिधि सुरेश सहनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि छह दिन हो गया है, लेकिन अभी तक आरोपी व्यक्ति पर प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा कोई कानूनी कार्रवाई नही की गयी है. प्रशासन ऐसे घटिया हरकत करनेवालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करे. भाकपा नेताओं ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई नही हुई तो अगले सोमवार से हमलोग आमरण अनशन पर बखरी अनुमंडल कार्यालय के समक्ष बैठेंगे. बखरी विधायक की अश्लील वीडियो जारी करने की भाकपा ने की निंदा
संबंधित खबर
और खबरें