बेगूसराय. महिला रोग से संबंधित इंडोस्कोपी वर्कशॉप का आयोजन शहर के बीपी राय मेमोरियल हॉस्पिटल में वूमेन हॉस्पिटल एंड फर्टीलिटी रिसर्च सेंटर, पटना के सहयोग से आयोजित किया गया. वर्कशॉप में पटना रिसर्च सेंटर के डॉ संजीव कुमार, सदर अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ आनंद कुमार शर्मा, डॉ मृदुला शर्मा समेत अन्य चिकित्सकों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. वर्कशॉप में उपस्थित डॉ संजय कुमार ने कहा कि बांझपन से ग्रसित मरीजों के लिए सबसे कम खर्च में आइयूआइ, इक्सी की सुविधा अब उपलब्ध हो गयी है. वर्कशॉप के माध्यम से बेगूसराय के दो दर्जन से अधिक स्त्री रोग विशेषज्ञ को ऑपरेशन थियेटर के अंदर हैंड ऑन सेशन कराने की सुविधा उपलब्ध कराई गयी. डॉ मृदुला शर्मा ने वर्कशॉप के दौरान कहा कि लेप्रोस्कोपी एवं हिस्ट्रोस्कोपी पद्दति से किये जाने वाले ऑपरेशन से मरीजों को बहूत आराम रहता है. वहीं इस वर्कशॉप में डॉ शशि प्रभा, डॉ वैदेही, डॉ प्रियंका, डॉ स्वेता शर्मा, डॉ अनुपम, डॉ एकता,डॉ मधुलिका के अलावे खगड़िया व मुंगेर के स्त्री रोग विशेषज्ञ ने हिस्सा लिया.
संबंधित खबर
और खबरें