बिहार में सास ने बहू को प्रेमी संग कमरे में पकड़ा, फिर उठाया ऐसा कदम की गांव वाले भी चौंक गए

Bihar News: बेगूसराय में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सास ने अपनी बहू को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद गांववालों की मौजूदगी में दोनों की शादी कराई गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

By Abhinandan Pandey | April 10, 2025 8:41 AM
an image

Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सास ने अपनी बहू को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ा और फिर गांववालों की मौजूदगी में दोनों की शादी करा दी. लाखो थाना क्षेत्र के राजा डुमरी गांव में हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

तीन साल पहले हुई थी शादी, पति करता है मजदूरी

मिली जानकारी के अनुसार, चंदन साह की शादी तीन साल पहले विभा देवी से हुई थी. चंदन परदेस में मजदूरी करता है और घर पर उसकी पत्नी, सास और दो साल की बेटी रहती है. इसी दौरान विभा की मुलाकात अमिताभ पासवान नामक युवक से एक राशन दुकान पर हुई, जो सूजा गांव में मजदूरी करता है.

दुकान पर हुई मुलाकात प्यार में बदल गई

राशन की खरीदारी के बहाने शुरू हुई मुलाकातें धीरे-धीरे प्यार में बदल गईं. चंदन की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर विभा ने अमिताभ को रात में घर बुलाना शुरू कर दिया. मगर एक रात सास ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और शोर मचाकर गांववालों को बुला लिया.

पंचायत की मौजूदगी में सास ने प्रेमी से कराई शादी

गांव वालों ने रातभर दोनों को घर में बंधक बनाकर रखा और फिर बुधवार को पंचायत की मौजूदगी में दोनों की शादी करवा दी गई. विभा की मांग में प्रेमी अमिताभ से सिंदूर डलवाया गया और दोनों को गांव से विदा कर दिया गया.

इस पूरे घटनाक्रम की सूचना विभा के पति चंदन को भी दी गई, जिसने साफ कह दिया कि वह अब पत्नी को स्वीकार नहीं करेगा. सास का भी कहना था कि बेटा कमाने गया था और बहू ने विश्वास तोड़ दिया.

Also Read: मैं शपथ तभी लूंगी जब… क्रांतिकारी अंदाज में दिखी पटना यूनिवर्सिटी की जनरल सेक्रेटरी

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version