जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रशांत किशोर को सीएम का चेहरा बताया

जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा है कि देश के सभी मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक के बदले सिंदूर बैंक बनाना होगा.

By MANISH KUMAR | May 23, 2025 9:55 PM
an image

बेगूसराय. जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा है कि देश के सभी मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक के बदले सिंदूर बैंक बनाना होगा. इसके साथ ही उन्होंने प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री का चेहरा बताया. प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री के गांव जाने से रोकने वाले अफसर पर भी उन्होंने निशाना साधा है. शुक्रवार को बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए उदय सिंह ने कहा कि अब देश के सभी मेडिकल कॉलेज को कहना पड़ेगा कि ब्लड बैंक के बदले सिंदूर बैंक बनाये. अब सब चाहेंगे कि हम सबके रगों में सिंदूर दौड़े. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि यह जुमला बाजी है, इसका कोई मतलब नहीं है. उनको देश को जवाब देना चाहिये. देश की सेना ने जिस बहादुरी से पाकिस्तान के दांत खट्टे किए, इसका श्रेय मोदी जी को नहीं देश की सेना को जाता है. मोदी जी देशवासियों को जवाब दें की पहलगाम की घटना कैसे घटी, सुरक्षा में इतनी बड़ी चुक कैसे हो गयी. सेना तो किसी भी समय अपने जान पर खेल कर देश को बचायेगा ही. सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक, कैसे हो गया है. विधानसभा चुनाव में चुनौती के सवाल पर उदय सिंह ने कहा कि हम लोग किसी पार्टी को चुनौती नहीं मान रहे हैं. एक ही चुनौती है कि बिहार की जनता के मन में जो बदलाव है, उस संदेश को कितनी जल्दी और कितनी दूर तक अपने लोगों के बीच पहुंचा सकते हैं. हमारी लड़ाई एनडीए, यूपीए, बीजेपी या आरजेडी से नहीं है, हमारी किसी से लड़ाई नहीं है. उन्होंने कहा कि हम किसी से लड़ने नहीं आए हैं, बिहार की जनता के साथ मिलकर बिहार में बदलाव करने के लिए आए हैं. हमारी पूरी कोशिश, हमारा पूरा श्रम इसी में लगेगा कि गांव-गांव जाकर, जन-जन तक अपनी बात, जन सुराज की बात कैसे पहुंचा दें. देखना होगा कि जिस तरह से प्रशांत किशोर दिन रात मेहनत कर रहे हैं, जहां तक संभव हो सकेगा. प्रशांत किशोर को नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा जाने से रोकने को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी को पता ही नहीं है कि क्या हो गया जो भ्रष्ट अफसर है वह नहीं चाहते थे की सच्चाई खुले. इसलिए प्रशांत किशोर को जाने से रोका गया. नीतीश कुमार की यह स्थिति नहीं है कि पता हो कि कौन कहां जाना चाहता है. भ्रष्ट पदाधिकारी का सारा दोष है जो नहीं चाहते थे कि उनका पर्दाफाश हो. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त किया तथा प्रशांत किशोर के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version