Begusari News:नीतेश रंजन बीएसटीए गोपगुट के चुने गये कार्यकारी जिलाध्यक्ष

बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन गोपगुट जिला कमिटी की बैठक अनुसूचित मध्य विद्यालय पोखरिया के सभागार में संपन्न हुई.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 4, 2025 10:32 PM
an image

बेगूसराय. बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन गोपगुट जिला कमिटी की बैठक अनुसूचित मध्य विद्यालय पोखरिया के सभागार में संपन्न हुई. बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंड अध्यक्षों के अलावे जिला कमेटी के सदस्य उपस्थित थे. बैठक में वर्तमान परिस्थितियों में शिक्षकों की चुनौतियों के मद्देनजर शिक्षक संघ गोपगुट जिला कमेटी का पुनर्संयोजन और विस्तार किया गया. बैठक में सर्वसहमति से कार्यकारी जिलाध्यक्ष नीतेश रंजन, कार्यकारी जिला महासचिव अभिषेक रंजन चुने गये. जबकि जिला उपाध्यक्ष के रूप में प्रशांत चंद्र झा और जिला सचिव मंडल में राम कुमार शर्मा, अमितेश कुमार, नितिन प्रकाश चयनित हुए. मौके पर उपस्थित निवर्तमान जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र ने कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव इसी साल होना है और बिहार के शिक्षक आंदोलन के इतिहास में यह पहली बार है की बिहार का शिक्षक समुदाय ही नही बल्कि शिक्षक संगठनों में भी सन्नाटे की स्थिति है. बिहार के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों, विशिष्ट शिक्षकों, बीपीएससी के जरिये बहाल विद्यालय अध्यापकों को सहायक शिक्षक का दर्जा तदनुरूप सेवाशर्त देने का सवाल हमारे संघर्षों की प्रमुख मांग रही है. नव निर्वाचित कार्यकारी जिला अध्यक्ष नीतेश रंजन ने कहा कि संगठन शिक्षकों के तमाम ज्वलंत सवालों पर पुरजोर गोलबंदी के साथ लोकतांत्रिक संघर्ष तेज करेगी. तमाम प्रखंड कमिटियों का विस्तार करते हुए बीपीएससी के जरिये बहाल विद्यालय अध्यापकों को भी नेतृत्व में शामिल करते हुए समेकित शिक्षक संघर्ष की रूपरेखा बनायी जायेगी. नवनिर्वाचित कार्यकारी जिला महासचिव अभिषेक रंजन ने कहा कि स्थानांतरण से वंचित शिक्षकों का संघर्ष थमने नही दिया जायेगा. प्रथम कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के स्थानांतरण के इच्छुक तमाम शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए सांगठनिक पहल तेज किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कोषाध्यक्ष राहुल विकास जिला महासचिव ज्ञानप्रकाश जिला सचिव सुमित कुमार सिंह को प्रधान शिक्षक पद पर दूसरे जिला में पदस्थापित होने पर शुभकामनाओं के साथ विदाई दी गयी. बैठक में रवि कुमार, अभिनंदन कुमार, जौरेज आलम, रौशन यादव, सुदर्शन कुमार, अमित कुमार, सुंदरेश कुमार, पूनम कश्यप, नीरज नयन, धर्मेंद्र कुमार, संतोष चौरसिया, सुलेंद्र कुमार, रमेश कुमार, भवेश कुमार, विपुल विक्रम, कैलाश कुमार समेत दर्जनों कमिटी सदस्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version