आगामी नौ जुलाई को खोदावंदपुर में होने वाले पंचायत उप चुनाव को लेकर शनिवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 04 प्रत्याशियों ने अपना एन आर कटवाया है.
By MANISH KUMAR | June 14, 2025 9:48 PM
खोदवंदपुर. आगामी नौ जुलाई को खोदावंदपुर में होने वाले पंचायत उप चुनाव को लेकर शनिवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 04 प्रत्याशियों ने अपना एन आर कटवाया है. प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरियारपुर पश्चिमी पंचायत से मुखिया पद के लिए वर्तमान प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो ने अपना एन आर कटवाया है, जबकि इसी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए राकेश कुमार की पत्नी शोभा कुमारी ने एन आर कटवाया है. वहीं दूसरे पंचायत से वार्ड सदस्य पद के लिए विजय कुमार एवं मोहम्मद मीर हसन ने भी अपना एन आर कटवाया है. बताते चलें कि इस पंचायत उप चुनाव के लिए शनिवार से प्रत्याशियों के नामांकन करने की अधिसूचना जारी की गयी है, परंतु नामांकन के पहले दिन किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है. विदित हो कि 13 जून को बरियारपुर पश्चिमी पंचायत से मुखिया पद के लिए कुल चार प्रत्याशियों ने अपना एन आर कटवाया था, जिसमें सुमन सौरभ, विजय कुमार, अभिषेक सौरभ एवं सावित्री देवी शामिल हैं. पंचायत उप चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है.
तेघड़ा में भी पहले दिन नहीं हुआ कोई नामांकन
तेघड़ा. पंचायत उप-निर्वाचन 2025 के तहत तेघड़ा प्रखंड में नामांकन प्रक्रिया शनिवार से आरंभ हो गयी, लेकिन पहले दिन किसी भी पद के लिए कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया. प्रखंड कार्यालय में दिन भर उम्मीदवारों व उनके समर्थकों की उपस्थिति नगण्य रही. राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 जून 2025 है. नामांकन हर दिन पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे. तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत कुल छह रिक्त पदों पर यह उपचुनाव हो रहा है, जिसमें जिला परिषद सदस्य, सरपंच, पंच एवं वार्ड सदस्य के पद शामिल हैं. वहीं नामांकन नहीं होने पर प्रशासन सतर्क है और अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संचालित होने को लेकर सुरक्षा एवं व्यवस्था के सभी आवश्यक उपाय किए हैं. अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष बनाने हेतु प्रशासन सतर्क है. मतदाताओं की सहूलियत हेतु मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं. नामांकन की प्रक्रिया 20 जून तक जारी रहेगी. प्रशासन ने इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों में अपने नामांकन पत्र दाखिल करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .