अधिकारियों को जवाबदेही करनी होगी सुनिश्चित : संजय सरावगी

नगर परिषद के सम्राट अशोक भवन सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित किया गया है.

By MANISH KUMAR | June 14, 2025 9:51 PM
feature

बखरी. नगर परिषद के सम्राट अशोक भवन सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित किया गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार सह प्रभारी मंत्री संजय सरावगी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिले के सभी विभागों के पदाधिकारी, विधायक, मेयर, मुख्य पार्षद तथा बीस सूत्री समिति के जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक की शुरुआत जिले के 18 अंचलों के 682 भूमिहीनों को बासगीत पर्चा वितरण से हुई. यह पर्चा अभियान बसेरा टू के तहत डॉ. अंबेडकर समग्र विकास योजना के अंतर्गत दिया गया. सबसे अधिक लाभार्थी बखरी अंचल में 265 थे. जबकि छौड़ाही 63, नावकोठी 22, गढ़पुरा 20 और शामहों में 06 लाभार्थी शामिल रहे. मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी पर्चाधारियों की जमाबंदी शीघ्र कायम की जाये. मंत्री ने साथ ही कहा कि यह क्रियान्वयन समिति की दूसरी बैठक अनुमंडल स्तर पर आयोजित की गयी है, जबकि अगली बैठक बलिया अनुमंडल में होगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि बैठक में उठे बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को जवाबदेही सुनिश्चित करनी होगी. उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि राज्य में अस्पतालों में मुफ्त दवा उपलब्ध हो रही है,शिक्षा पर सर्वाधिक खर्च हो रहा है और कानून-व्यवस्था में भी सुधार हुआ है. आंबेडकर समग्र विकास योजना के तहत 15 जून तक लगाए जा रहे शिविरों में 23 योजनाओं के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. राशन कार्डधारकों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पांच लाख तक की मुफ्त स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्था आयुष्मान योजना के तहत की गयी है. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2016 से 2024 के बीच 1,68,790 आवासों का लक्ष्य निर्धारित किया गया. जिसमें से 1,67,024 स्वीकृत और 1,26,379 पूर्ण हुए हैं. उन्होंने आवास योजना की पहली किस्त का भुगतान शीघ्र करने और दूसरी-तीसरी किस्तों में विलंब न होने देने की बात अधिकारियों से कही है. मंत्री ने अधिकारियों को जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए समाधान करने, फोन कॉल रिसीव करने और संवाद बनाए रखने का निर्देश दिया. विशेष भूमि सर्वेक्षण के बाद राज्य में भूमि विवादों में कमी आने की संभावना जतायी गयी. उन्होंने स्पष्ट किया कि दस्तावेजों की बाध्यता को सरल किया गया है. बीस सूत्री के जिला स्तरीय बैठक में बेगूसराय मेयर पिंकी कुमारी,जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, प्रखंड प्रमुख शिवचंद्र पासवान,विधायक सूर्यकांत पासवान, मटिहानी राजकुमार, बेगूसराय कुंदन कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, मुख्य पार्षद गीता देवी कुशवाहा, उपमुख्य ज्ञानती देवी, एसपी मनीष, डीएम तुषार सिंगला, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, एसडीएम सन्नी कुमार सौरव, एसडीपीओ कुंदन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्लचंद्र यादव, बीडीओ महेशचंद्र, नावकोठी चिरंजीव पांडे,सीओ बखरी राकेश कुमार चौधरी, डंडारी राजीव कुमार,नावकोठी सूरज कुमार सहित जिला के सभी,अनुमंडल पदाधिकारी,डीएसपी, प्रखंड व अंचल अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन डीडीसी प्रवीण कुमार एवं नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर कर रहे थे.इस दौरान जिला प्रशासन के द्वारा राजस्व मंत्री संजय सरावगी को चादर, बुक्के व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.इससे पहले बेगूसराय पुलिस बल के द्वारा राजस्व मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया.

विभिन्न मांगों को लेकर अभाविप ने मंत्री को दिया ज्ञापन

बागवन पंचायत में हुए पौधारोपण की जांच में सामने आयी लापरवाही

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version