तेघड़ा संवाददाता के अनुसार तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों (बीएलओ) का मूल्यांकन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 09 जून को अटल कलाम पंचायत समिति भवन, तेघड़ा में आयोजित किया गया. यह मूल्यांकन कार्यक्रम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम बेगूसराय एवं एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार के निर्देशानुसार सम्पन्न हुआ. एएलएमटी एमामूल हक द्वारा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से समस्त बीएलओ को मूल्यांकन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का उद्देश्य बीएलओ की दक्षता, कार्यप्रणाली तथा निर्वाचन संबंधी जानकारी का परीक्षण करना था. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से समस्त बीएलओ को मूल्यांकन प्रक्रिया से अवगत कराया गया़ मूल्यांकन दो चरणों में हुआ. पहले चरण में दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी दी गई तथा दूसरे चरण में 3:00 बजे से 3:30 बजे तक ऑनलाइन परीक्षा ली गयी. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 143 तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र ने सभी बीएलओ की उपस्थिति पर संतोष व्यक्त किया एवं उन्हें आगामी निर्वाचन दायित्वों के लिए सतर्कता एवं तत्परता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें