प्रखंड स्तरीय बूथ लेवल ऑफिसरों की ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा आयोजित

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बखरी में प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी है. चुनाव आयोग से मिले दिशा निर्देशों पर समय सीमा के भीतर पालन करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

By AMLESH PRASAD | June 9, 2025 10:21 PM
an image

तेघड़ा संवाददाता के अनुसार तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों (बीएलओ) का मूल्यांकन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 09 जून को अटल कलाम पंचायत समिति भवन, तेघड़ा में आयोजित किया गया. यह मूल्यांकन कार्यक्रम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम बेगूसराय एवं एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार के निर्देशानुसार सम्पन्न हुआ. एएलएमटी एमामूल हक द्वारा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से समस्त बीएलओ को मूल्यांकन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का उद्देश्य बीएलओ की दक्षता, कार्यप्रणाली तथा निर्वाचन संबंधी जानकारी का परीक्षण करना था. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से समस्त बीएलओ को मूल्यांकन प्रक्रिया से अवगत कराया गया़ मूल्यांकन दो चरणों में हुआ. पहले चरण में दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी दी गई तथा दूसरे चरण में 3:00 बजे से 3:30 बजे तक ऑनलाइन परीक्षा ली गयी. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 143 तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र ने सभी बीएलओ की उपस्थिति पर संतोष व्यक्त किया एवं उन्हें आगामी निर्वाचन दायित्वों के लिए सतर्कता एवं तत्परता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version