जिलास्तरीय शिव-गुरु परिचर्चा का हुआ आयोजन

तेघरा प्रखंड क़े शोकहारा दो क़े चौधरी टोला में बेगूसराय जिला स्तरीय एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | July 13, 2025 9:44 PM
an image

बेगूसराय. तेघरा प्रखंड क़े शोकहारा दो क़े चौधरी टोला में बेगूसराय जिला स्तरीय एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसका मंच संचालन गुरु बहन पूनम ने किया. कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ राजकुमार आज़ाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया तथा सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस प्रवचनकर्ता के कथनी और करनी में समानता होता है. उसके जिहवा पर सरस्वती का वास हो जाता है. उसके बोलने मात्र से असंभव संभव हो जाता है और असाध्य साध्य हो जाता है. मुख्य अतिथि वाराणसी, उत्तर प्रदेश से आये हुए वरिष्ठ गुरु भ्राता मो लियाक़त अली खान ने कहा कि कोई तीन पसेरी बोल रहा है और कोई पंद्रह सेर बोल रहा है और अपने को सही और दूसरे को गलत बता रहा है. मुख्य वक्ता डॉ सुधीर पासवान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जो शिव को सच्चे ह्रदय से भजेगा साक्षात् महादेव शिव जैसा त्रिकाल दर्शी हो जायेगा. विशिष्ट अतिथि गण डॉ पूनम आज़ाद आदि गुरु भाई बहन ने चर्चा और भजन से आध्यात्मिक माहौल उतत्पन्न कर दिया. आयोजक गुरु बहन शुबिका भारती ने सभी अतिथियों को चादर ओढाकर तथा पुष्पों की माला पहनाकर सम्मानित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version