Home बिहार बेगूसराय जलदोहन के खिलाफ जीरोमाइल से बेगूसराय मुख्यालय तक की पदयात्रा

जलदोहन के खिलाफ जीरोमाइल से बेगूसराय मुख्यालय तक की पदयात्रा

0
जलदोहन के खिलाफ जीरोमाइल से बेगूसराय मुख्यालय तक की पदयात्रा

बीहट. पेप्सी प्लांट की ओर से लगातार करोड़ों लीटर भू- गर्भीय जल के दोहन को लेकर आंदोलन रफ्तार पकड़ रही है. शुक्रवार को टीम प्रियम के नेतृत्व में सैंकड़ों लोग जलदोहन के खिलाफ जीरोमाइल से बेगूसराय मुख्यालय तक की पदयात्रा में शामिल हुए. जीरोमाइल में राष्ट्रकवि दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पद यात्रा की शुरुआत करते हुए टीम प्रियम के नेतृत्वकर्ता प्रियम कुमार ने कहा जनहित के इस गंभीर मुद्दे को लेकर लोगों को जागरूक और एकजुट करने के अभियान का आगाज किया है. बेगूसराय डीएम से मिल कर 18 सूत्री मांगों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभी नहीं जगे, तो एक दिन ऐसा आयेगा कि पानी हमारी पहुंच से बहुत दूर चला जायेगा और फिर इसी पानी के लिए बर्तन लेकर सड़क पर किसी टैंकर का इंतजार करने को विवश होंगे. पपरौर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार राय ने कहा पेप्सिको खुलने से पहले कहां तो तय हुआ था कि भूगर्भ जल का उपयोग नहीं होगा, लेकिन इसके ठीक विपरीत धड़ल्ले से पेप्सी कंपनी जलदोहन करने में लगी है. इसके कारण आसपास के क्षेत्र में पानी का स्तर 15-20 फीट नीचे चला गया है. इतना ही नहीं पेप्सी प्लांट शुद्ध पानी लेकर अशुद्ध उत्सर्जित पानी भूगर्भ में डाल रही है, जो लोगों को तेजी से बीमार बना रही है. क्षेत्र के लोग दोहरी मार झेलने को विवश हैं. एक ओर हमारा शुद्ध पानी भी जा रहा है और दूसरी ओर बीमारी भी ले रहे हैं. जनता अभी नहीं जगी तो आने वाला समय काफी भयावह साबित होने वाला है. वहीं बीहट नगर परिषद के उपमुख्य पार्सद ऋषिकेश कुमार ने कहा हमें पेप्सी और कैंपा कोला नहीं चाहिये. विकास के नाम पर जलदोहन और पर्यावरण को प्रदूषित करने का अधिकार किसी को भी नहीं है. हम इसका पूरजोर विरोध करेंगे. जब तक पेप्सी संयंत्र पानी का वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करे, तब तक संयंत्र में जल आधारित कार्यों पर रोक पहली मांग है. इस मौके पर प्रियम रंजन, अरविंद राय, सिकंदर पासवान, श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, नंदन कुमार, शुभम कुमार, राहुल कुमार, राज कुमार, मयंक, अंशु, गोविंद, छोटू, प्रिंस, रौशन, लक्की, रमेश, दिव्यम रंजन, अंकित कुमार, गौरव राणा, पीयुष, विक्की, ऋतु राज सहित बड़ी संख्या में लोगों ने पद यात्रा में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version