Home बिहार बेगूसराय 244 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

244 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

0
244 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

बरौनी. गढ़हरा थाना पुलिस ने एक धंधेबाज को लगभग 244 पीस अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इस संबंध में गढ़हरा थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि शुक्रवार को गुप्त सूचना मिला की एक शराब धंधेबाज बड़ी खेप में शराब बेचने के लिए ले जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गई छापेमारी में बारो सलेमपुर टोला निवासी लगभग 25 वर्षीय राज कुमार को 44 लीटर ( कुल लगभग 244 पीस) 180 एमएल ऑफिसर च्वाइस अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि एसपी बेगूसराय मनीष कुमार के निर्देश पर गढ़हरा थानाक्षेत्र में शराबबंदी कानून की सफलता एवं अपराध नियंत्रण के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जिसमें गढ़हरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि यह कार्यवाई आगे भी जारी रहेगा. वहीं गढ़हरा थाना पुलिस की इस कार्यवाई से शराब धंधेबाज में हड़कंप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version