Bokaro News : कंपनियां सीएसआर कार्य व कार्ययोजनाओं की जिला प्रशासन को देंगी जानकारी
Bokaro News : उपायुक्त ने आधारभूत संरचना की समीक्षा बैठक में दिया था निर्देश, सभी एजेंसी समन्वय के साथ कार्य का करेंगे निष्पादन.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 27, 2025 9:55 PM
बोकारो, बोकारो जिले में कार्यरत कंपनियां कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी जिला को उपलब्ध करायेंगी. साथ ही, भविष्य की कार्ययोजना भी साझा करेंगी. ताकि, जिला के सामाजिक व विकास कार्यों में समन्वय स्थापित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जा सके. पिछले दिनों उपायुक्त अजय नाथ झा ने आधारभूत संरचना की समीक्षा बैठक में कंपनियों को निर्देश दिया था. डीसी ने कहा था कि कंपनियां लोगों के आजीविका को बढ़ावा देने को लेकर विशेष रूप से फोकस कर कार्य करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले.
कार्य की है धीमी प्रगति
आधारभूत संरचना व राजस्व की पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों व संबंधित विभाग व अंचल द्वारा अनुपालन की प्रगति की क्रमवार समीक्षा हुई थी. डीसी ने ज्यादातर मामलों में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए सभी अंचलाधिकारियों को विभिन्न एजेंसी व कोल कंपनियों से भूमि संबंधित कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया था. उन्होंने भूमि सत्यापन, भूमि सीमांकन एवं अधिग्रहित भूमियों का दाखिल- खारिज कार्य के निपटारे में अपेक्षित प्रगति लाने व तय समय में उसे पूरा करने पर जोर दिया था. सभी अंचलाधिकारियों को नियमित बैठक कर एजेंसी व कोल कंपनियों से जरूरी दस्तावेज-आवेदन आदि प्राप्त कर मामलों का निष्पादन का स्पष्ट निर्देश डीसी ने दिया है.
टास्क फोर्स गठित कर दोहरी जमाबंदी-वन भूमि के मामलों का होगा निष्पादन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .