रामदुलार पंडा, महुआटांड़, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव नेमरा में किया गया. जहां राज्य और देश भर से लाखों की संख्या में उनके प्रशंसक, समर्थक, शुभचिंतक सहित झामुमो, बीजेपी, राजद, वाम दलों आदि के बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. अपने चहेते नेता को अंतिम जोहार करने लोगों का ऐसा सैलाब उमड़ा कि बरलंगा थाना चौक से सोना सोबरन प्लस टू हाई स्कूल के बीच मुख्य सड़क में जबरदस्त जाम लग गया. शाम में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सड़क मार्ग से नेमरा पहुंचे. उनकी गाड़ी में पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी थे. लेकिन बरलंगा थाना चौक से कुछ ही दूर पहुंचे थे कि भीषण जाम में उनकी गाड़ी फंस गयी. राजद नेता तेजस्वी यादव और उनके साथ मौजूद मंत्री संजय यादव पहले से जाम में फंस गये. जाम में फंसे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने आम लोगों से हाथ भी मिलाया. जाम के बीच ही लोगों में फोटो खींचने और खिंचाने की होड़ भी दिखी. हेमंत सरकार में मंत्री दीपक बीरुआ व अन्य वीआइपी सहित कई ब्यूरोक्रेट्स इस जाम में लगभग घंटे भर से अधिक फंसे रहे. कई विधायक और सांसद तो अपनी गाड़ियों को छोड़ पैदल ही नेमरा के लिए निकले.
संबंधित खबर
और खबरें