ललपनिया/कथारा/चंद्रपुरा, कई जगह सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. गोमिया-स्वांग मां अम्बे महिला समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में गीत, संगीत के अलावा अंताक्षरी, रंगोली आदि प्रतियोगिताएं हुईं. मौके पर आशा कुमारी, अनू श्रीवास्तव, रेखा, गुड़िया, पिंकी, संगीता कुमारी, पूनम, चांदनी, सविता, विनिता, सरस्वती देवी, ज्योति, प्रीति, साक्षी आदि थीं. कथारा दो नंबर कॉलोनी में कथारा महिला समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति गीत से की गयी. इसके बाद मेहंदी, अंताक्षरी, साज सज्जा, क्वीन, वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताएं हुईं. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में मृदुला कांत, रोजी लुईस, अनीता सिंह, अनिता शर्मा, अर्पणा सिंह, रजिया खातून, रश्मि देवी, आरती देवी, विजया लक्ष्मी, सर्वजीत कौर, स्वीटी देवी, मुक्ता मुखर्जी, चंद्रावती देवी आदि थीं. इधर, चंद्रपुरा की महिलाओं ने रांगामाटी पूर्वी पंचायत में सावन महोत्सव का आयोजन किया और गीत, संगीत, नृत्य के अलावा प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख चांदनी परवीन व विशिष्ट अतिथि मुखिया अनिता कुमारी थीं. मौके पर मोनिका मंडल, संगीता राय, दीपिका बेहरा, चंद्राली, नीलम राय, सुषमा यादव, प्रभा सिंह, करुणा पांडेय, वीणा वंदना रूपा, शोभा दुबे, निशा, अर्चना सिन्हा, रानी प्रिया, भौलप्रिया, श्वेता शर्मा, अनीता सिंह, रेखा आदि थीं.
संबंधित खबर
और खबरें