Bokaro News : रांची व नेमरा पहुंच कई नेता, दी श्रद्धांजलि
Bokaro News : दिशोम गुरु की शव यात्रा और दाह संस्कार कार्यक्रम में बेरमो के कई नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए.
By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 5, 2025 11:12 PM
फुसरो नगर, दिशोम गुरु की शव यात्रा और दाह संस्कार कार्यक्रम में झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बेबी देवी, झामुमो के डुमरी विस प्रभारी अखिलेश महतो, झामुमो नेता मदन मोहन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल समेत नावाडीह, चंद्रपुरा व बेरमो प्रखंड से झामुमो के कई नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. बेबी देवी ने परिवार की महिलाओं को ढांढस बंधाया. मंगलवार को विधानसभा में गुरुजी को श्रद्धांजलि दी.
दिशोम गुरु को किया अंतिम जोहार
महुआटांड़.
मंत्री योगेंद्र प्रसाद भी नेमरा पहुंचे और दिशोम गुरु को अंतिम जोहार किया. उन्होंने कहा कि बाबा हमारे पथ प्रदर्शक थे. उनका संपूर्ण जीवन झारखंड के हक के लिए समर्पित रहा. उनका जाना झारखंड की आत्मा को एक गहरा आघात है. यह अपूरणीय क्षति है. गोमिया की पूर्व विधायक बबीता देवी भी विधानसभा पहुंची और श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .