
बखरी. बखरी प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में होने वाले उपचुनाव को लेकर पंच के चार पदों में से तीन पद निर्विरोध हो गये हैं, जबकि एक पद फिर खाली रह गया है. वही घाघड़ा पंचायत में वार्ड सदस्य के एक पद के लिए ही चुनाव होना है. इसके लिए प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. जानकारी देते हुए बीपीआरओ व सहायक निर्वाची पदाधिकारी कुमार सानू ने बताया कि घाघड़ा पंचायत में वार्ड सदस्य के एक पद के लिए ही चुनाव होना है. इस पद के लिए यहां एक महिला और दो पुरुष समेत तीन प्रत्याशी मैदान में है. प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. बताया कि पंच के चार में से तीन पद निर्विरोध हो गये हैं. जबकि एक पद प्रखंड की मोहनपुर पंचायत का है. जहां पंच के एक पद के लिए उपचुनाव होना था. किंतु यहां से किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं कराया.व हीं निर्विरोध होने वाले पंच के तीन पद घाघड़ा,राटन और चकहमीद पंचायत से हैं. जहां इन पदों के लिए एक एक नामांकन हुआ था. संविक्षा में सभी नामांकन भी वैध पाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है