Home झारखण्ड हजारीबाग दुष्कर्म के दो आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण

दुष्कर्म के दो आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण

0
दुष्कर्म के दो आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण

कटकमसांडी. थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के दो आरोपियों ने शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. इनमें ग्राम कंडसार के शुभम दुबे (पिता गणेश दुबे) और सन्नी दुबे (पिता कृष्णा दुबे) शामिल हैं. दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. दुष्कर्म की घटना सात जून की है. मामले में तीन नामजद आरोपी बनाये गये थे. जिसमें एक आरोपी सुमित कुमार दुबे को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है. शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भीम आर्मी की ओर से लगातार पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा था. पुलिस की दबिश से घबरा कर दोनों आरोपियों ने शुक्रवार को आत्मसमर्पण का दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version