Home बिहार बेगूसराय राज्यस्तरीय मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट की चैंपियन बनी पटना की टीम

राज्यस्तरीय मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट की चैंपियन बनी पटना की टीम

0
राज्यस्तरीय मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट की चैंपियन बनी पटना की टीम

तेघड़ा. बरौनी खेल गांव यमुना भगत स्टेडियम में आयोजित 72 वां राज्य स्तरीय मोइनुल हक पुरूष फुटबॉल टूर्नामेंट जो 15 जून से शुरू हुआ एवं 27 जून को फाइनल सेरोमनी के साथ समाप्त हुआ. 13 दिवसीय टूर्नामेंट का फाइनल मैच पटना और ईस्ट चंपारण के बीच खेला गया. फाइनल मैच में पटना की टीम मैरून जर्सी एवं ईस्ट चंपारण की टीम नेवी बुलु जर्सी में मैदान पर खेल रही थी. फाइनल मैच का विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता एवं एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मैदान पर दोनों टीम के शानदार मुकाबला को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे. फाइनल मुकाबले में पटना की टीम पूरे रंग में शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही थी. और पटना टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 12 मो तोहिद ने टीम के लिए 14 वां मिनट, 62 वां मिनट और 85 वां मिनट में तीन गोल करके अपनी टीम को अजेय बढ़त दिला दिया. पूरे मैच में ईस्ट चंपारण की टीम गोल करने के लिए लाचार दिख रही थी और मैच समाप्ति तक कोई गोल नहीं कर सकी. इस तरह पटना ने ईस्ट चंपारण को 3-0 से हराकर राज्य स्तरीय मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट का चैम्पियन बनी. वहीं पटना टीम के खिलाड़ी मो तोहिद ने पूरे मैच और टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. मैच में निर्णायक की भूमिका में मनीष कुमार, दीपक कुमार, आदित्य कुमार एवं विरेन्द्र कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया और निर्विवाद निर्णय दिये. फाइनल मैच का मुकाबिल यमुना भगत स्टेडियम पर साढ़े तीन बजे से शुरू हुआ. मैच में खेल के दौरान अनुशासनहीनता के लिए पटना टीम के जर्सी नंबर 11 और 12 और ईस्ट चंपारण टीम के एक खिलाड़ी को रेफरी ने पीला कार्ड दिखाया. वहीं फाइनल मैच कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा फुटबॉल सहित अन्य खेल के क्षेत्र में बेगूसराय खेल और शानदार स्टेडियम के लिए पूरे देश में बिहार का नाम गौरवान्वित कर रहा है. यह बेगूसराय और तेघड़ा प्रखंड के लिए गौरव की बात है. वहीं एसडीओ तेघड़ा ने 13 दिवसीय राज्य स्तरीय मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए पूरे आयोजन समिति की खूब सराहना की और कहा हार जीत खेल का अंग है. खेल हमें हार कर जीतने और आगे बढ़ने का कौशल सिखलाती है. ईमानदारी से किये गया प्रयास और सच्ची लगन हमें सफलता के मुकाम पर पहुंचाता है. मौके पर बेगूसराय खेल पदाधिकारी, संजीव कुमार मुन्ना, पूर्व मुखिया भोला सिंह, डब्लू कुमार, राहुल कुमार टुल्लु, धीरज कुमार, अंगूर कुमार ज्योति कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमी बरौनी यमुना भगत स्टेडियम पर मैच देखने के लिए मौजूद थे. बताते चलें कि 48 साल बाद तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरौनी खेल गांव यमुना भगत स्टेडियम में बिहार राज्य के सबसे बड़े राज्य स्तरीय मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन की मेजबानी का सफल समापन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version