
दिघवारा. थाना क्षेत्र के राईपट्टी मुहल्ले में शुक्रवार की शाम आटा चक्की मशीन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान थाना क्षेत्र के मीरपुर भुआल निवासी राजेश साह की 40 वर्षीया पत्नी रंजू देवी के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक उक्त महिला अपने दुकान में काम कर रही थी तभी वह मशीन की चपेट में आ गयी और गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी दिघवारा पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया था. घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में दिखा.
भीड़िया गांव में चाकूबाजी की घटना में युवक घायल
मढ़ौरा. थानाक्षेत्र के भीड़िया निवासी हुई मारपीट और चाकुबाजी की एक घटना में एक युवक जख्मी हो गया. मामले में पुलिस ने जख्मी युवक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है. पुलिस ने बताया कि भीड़िया निवासी बिट्टु कुमार अपने दुकान से बंद करके घर लौट रहा था. गांव के चीमनी के पास उसी के गांव का गुड्डु कुमार उसे घेर लिया और जान मारने के नियत से लगातार चाकू से हमका करने लगा. इस दौरान आरोपी ने इसके पाकेट से दो हजार रुपये निकाल लिये. उसके चिल्लाने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग जुटे तो उसकी जान बची.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है